भारतीय टीम की बड़ी मुसीबत बना ये क्रिकेटर, कप्तान विराट खुद करेंगे बाहर!
- 15 Views
- Amaan
- January 10, 2022
- Breaking news खेल बड़ी खबरें
टीम इंडिया व दक्षिण अफ्रीका के मध्य श्रंखला का निर्णायक टेस्ट मैच कल से खेला जाना है। तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज पहले दो मुकाबलों के बाद 1-1 से बराबरी पर है। इंडिया के लिए लॉस्ट टेस्ट मैच जीतना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 साल में एक बार भी दक्षिण अफ्रीका की सरजमी पर कोई टेस्ट श्रंखला नहीं जीती है।
कैप्टन कोहली थर्ड टेस्ट में टीम में वापसी करने जा रहे हैं। ऐसे में कोहली के आते ही वह पहले एक क्रिकेटर को अवश्य ही आउट करेंगे। यह क्रिकेटर टीम के लिए कमजोरी बन गया है।
कोहली इस खिलाड़ी को कर सकते हैं टीम से बाहर
फाइनल टेस्ट में कप्तान कोहली की वापसी हो रही है। ऐसे में मध्यक्रम के बैटिंग आर्डर से किसी एक क्रिकेटर को बाहर होना ही पड़ेगा। ये क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे या फिर हनुमा विहारी में से कोई एक होगा। विहारी को बीते मैच में इस सीरीज में पहला मौका दिया गया था।
उन्होंने मौके पर चौका मारते हुए बढ़िया बैटिंग भी की। वहीं इंडिया ए के लिए इस दौरे पर खेलते हुए भी हनुमा के बल्ले से रन निकले थे। ऐसे में उन्हें ड्रॉप करना अन्याय होगा। कोहली को पुजारा या रहाणे में से किसी एक क्रिकेटर की बलि देनी होगी। बताया जा रहा है कि रहाणे टीम से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि ये टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बताए जा रहे हैं।
- Jaish-e-Mohammed terrorist arrested: नदीम के साथी को ATS ने फतेहपुर से पकड़ा, वर्चुअल ID बनाने में एक्सपर्ट
- Bajaj CT 125X Bike:अब चार्जिंग सॉकेट के साथ , जानिए इसके लुक और फीचर्स के बारे में
- jio 5G: जियो जल्द ला रहा अपना सस्ता 5G फोन, जानिए कितनी होगी कीमत और क्या फीचर्स मिलेंगे
- Rakesh Jhunjhunwala: जानें कैसे महज पांच हजार रुपये के निवेश से शुरुआत कर बना लिया 41 हजार करोड़ का कारोबार
- Rakesh Jhunjhunwala death: 46 हजार करोड़ का एम्पायर, PM बोले- उनका योगदान नहीं भुला सकते