आग उगल रहा है इस क्रिकेटर का बल्ला, तोड़ा तेंदुलकर का महारिकॉर्ड; जानें कौन है वो खिलाड़ी

img

अंग्रेज टीम के कप्तान जो रूट अपनी लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्रिस्बेन में पचासा जड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया के विरूद्द डे-नाइट टेस्ट, एडिलेड में भी मोर्चा संभाला और पचासा जड़ा। तीसरे दिन के रात के खाने तक उन्होंने 103 गेंदों में 6 चौके की सहायता से बिना आउट हुए 57 रन बना लिए हैं।

Sachin Tendulkar

इस दौरान उन्होंने मास्टर ब्लॉस्टर तेंडुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर नई उपलब्धि हासिल की। इंग्लैंड के कप्तान रूट ने एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में महान इंडियन बैट्समैन को पीछे छोड़ दिया है। यही नहीं, उन्होंने 2021 में 1600 रन भी पूरे कर लिए हैं।

आपको बता दें कि कैलेंडर इयर में ऐसा करने वाले विश्व के वो चौथे क्रिकेटर हैं। मास्टर ब्लॉस्टर ने 2010 में 14 टेस्ट की 23 पारियों में 78.10 की एवरेज से 1562 रन बनाए थे, जिसमें 7 शतक शामिल थे। उनका बेस्ट स्कोर 214 रन था। तो वहीं दूसरी तरफ जो रूट ने 2021 में 14 मैचों की 26 पारियों में 1600 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इसमें उनके नाम 6 शतक भी हैं।

Related News