इमरान मसूद के लड़खड़ाए थे कदम फिर अखिलेश यादव ने चल दिया ये दांव
अखिलेश यादव के इस फैसले ने दूर कर दिए इमरान मसूद के गिले शिकवे
कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुए दिग्गज नेता इमरान मसूद को आखिरकार सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद हटा दिया गया। इमरान मसूद फिलहाल टिकट की राजनीति से बाहर हैं। हालांकि, अखिलेश यादव ने सहारनपुर और आसपास के कई शहरों में अपने प्रभाव को ध्यान में रखते हुए अपनी नाराजगी को संतुलित करने के लिए कुछ कदम उठाए।
मसूद को दिया आश्वासन
मसूद के खासमखास डा. रागिब अंजुम को बीते कल को सहारनपुर में सपा जिलाध्यक्ष घोषित किया गया, दूसरी तरफ मसूद के खास माने जाने वाले विवेककांत को रामपुर मनिहारान सुरक्षित सीट पर आरएलडी से उम्मीदवार घोषित किया गया है। उधर, जिलाध्यक्ष पद से हटे चौधरी रुद्रसेन को समाजवादी पार्टी का प्रदेश सचिव नामित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मसूद को आश्वासन दिया गया है कि सरकार बनने की स्थिति में उन्हें एमएलसी बनाया जाएगा एवं अन्य सम्मानजनक पद दिया जाएगा।
हालांकि, सूत्रों की मानें तो इमरान मसूद पूरी तरह से सपा में शामिल होने से पहले बसपा में जाने की तैयारी कर चुके थे, लेकिन अखिलेश यादव ने उन्हें एमएलसी पद की पेशकश करके पार्टी में शामिल करा लिया।