बंद किस्मत का ताला खोल देगा केसर का ये आसान उपाय, पैसे की तंगी के साथ-साथ मिलेगी सफलता

img

ऐसे तो तो केसर का प्रयोग खाने को स्वादिष्ट बनाने और खाने में बढिया रंग को बढ़ाने के लिए किया जाता है। एक तरफ जहां केसर खाने का स्वाद बढ़ाती है तो वहीं दूसरी ओर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार saffron के वयकति के जीवन में कई फायदे भी होते हैं।यदि बात हिंदू धर्म की करें तो पूजा पाठ में भी केसर को महत्वपूर्ण सामग्री माना गया है। वैदिक और ज्योतिष शास्त्र में saffron को सुख समृद्धि और सौभाग्य प्राप्ति का सूचक माना गया है।

घर के मुख्य द्वार से जुड़ा है आपके धन लाभ का कनेक्शन, लगाएं ये 5 वस्तुएं

यदि ज्योतिष शास्त्र की बात करें तो इनके मुताबिक saffron का संबंध नौ ग्रहों में देव गुरु कहलाने वाले बृहस्पति ग्रह से है। ज्योतिषियो का मानना है कि जिन व्यक्तियों की कुंडली में बृहस्पति कमजोर होता है और जातक को इसके कारण अशुभ फल मिल रहा हो या फिर वह आर्थिक तंगी से परेशान हो तो ऐसी परिस्थिति में अपने किस्मत को फिर से चमकाने के लिए केसर से जुड़े यह चमत्कारी उपाय करना आपके लिए फलदायक साबित हो सकता है।

तो चलिए आज हम इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि किस तरह से केसर व्यक्ति के बंद किस्मत का ताला खोल सकती हैं।

1•ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यदि व्यक्ति के कुंडली में बृहस्पति ग्रह कमजोर सिथति मे है, तो ऐसे में वृहस्पतिवार के दिन को खीर में केसर डालकर खाना चाहिए। साथ ही साथ अपने गुरु को saffron का दान भी करना चाहिए। इससे कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है

2•ज्योतिष शास्त्र कहता है कि यदि जातक अपने जीवन में सौभाग्य, सफलता, धन पाना चाहते हैं तो ऐसे में जातक को अपने माथे पर रोजाना saffron का तिलक लगाना चाहिए। इससे  शिव, विष्णु, गणेश और मां लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं।

3•यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा कमजोर होकर अशुभ फल दे रहा है, तो ज्योतिष शास्त्र ऐसी स्थिति में कहता है कि व्यक्ति को चांदी की एक ठोस गोली को चांदी की डिबिया में केसर के साथ रखना चाहिए। ऐसा करने से जातक के बंद किस्मत का दरवाजा खुल जाता है।

सोमवार व्रत का उद्यापन करने की आसान विधि

4• यदि जातक की शादीशुदा जिंदगी में कलह चल रहा है या फिर छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता रहता है, तो ऐसी परिस्थिति में दंपती को सुखी दांपत्य जीवन के लिए  प्रतिदिन केसर मिश्रित दूध से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए। साथ ही कुछ दिन अपने माथे पर केसर का तिलक लगाना चाहिए।

5• अगर किसी व्यक्ति के लाख कोशिशो के बावजूद भी घर में पैसा आने के बाद टिकता नहीं है या फिर वह किसी तरह की आर्थिक परेशानी का सामना कर रहा है, तो ऐसी परिस्थिति में सात सफेद कौडि़यों को केसर से रंगकर उन्हें लाल कपड़े में बांधकर के उसे अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से पैसों की दिक्कतें खत्म होने लगेगी।

6• यदि आपका व्यापार अच्छा नहीं चल रहा है या फिर व्यवसाय मे लाभ नही हो पा रहा है तो ऐसे में बही-खातों, तिजोरी, डाक्यूमेंट आदि पर केसर की स्याही का छिड़काव करें। ऐसा करने से व्यापार में सफलता अवशय मिलेगी।

7• ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यदि किसी इंसान के जीवन में मांगलिक दोष की वजह से जातक के जीवन में कठिनाई या परेशानियां आ रही हैं तो ऐसे में लाल चंदन में केसर मिलाकर तिलक बनाएं और हनुमान जी को तिलक करें। ऐसा करने से मंगल का अशुभ प्रभाव समाप्त होता है।

Meta keywords – ज्योतिष शास्त्र, आर्थिक, व्यक्ति

Focus keyword- केसर

Related News