भारतीय रेल देने जा रही यात्रियों का ये सुविधा, टिकट को लेकर चिंता होगी खत्म

img

नई दिल्ली ।। इंडियन रेलवे जानता को एक बड़ी सुविधा देने जा रही है। रेल यात्रा करने वालों को वेटिंग टिकट के कंफर्म होने की जानकारी वेबसाइट या पूछताछ नंबर से लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। रेलवे खुद ही यात्रियों को इसकी सूचना फोन पर मैसेज भेज कर देगा। इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं वसूला जाएगा।

जबकि 139 पर टिकट संबंधित सूचना लेने में प्रति मिनट के हिसाब से शुल्क वसूला जाता है। रेलवे इस तैयारी में जुटा है कि यात्रियों को टिकट संबंधित हर तरह की सूचना फोन पर भेजकर दी जाए। इसके अंतर्गत रेलवे वेटिंग टिकट वालों को ध्यान में रख ऐसा साफ्टवेयर तैयार कर लिया है और प्रयोग भी कर रहा है।

पढ़िए-मौसम विभाग की सबसे बड़ी चेतावनी, घर में स्टॉक कर लें जरूरी चीजें, इन राज्यों में भारी बारिश और तूफान

इस स्कीम के अंतर्गत पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) जैसे-जैसे अपग्रेड होगा वैसे ही फोन पर मैसेज भेजकर सूचना दी जाएगी कि यात्रा करने वालों के टिकट का स्टेटस क्या है। मसलन यदि आपका वेटिंग 100 है और इस दौरान कोई यात्री अपना टिकट निरस्त कराता है तो आपका वेटिंग घटकर 99 पहुंचता है तो इसकी सूचना आपके फोन पर मिल जाएगी।

फोटो- फाइल

Related News