मैच फिक्सिंग में फंसा ये मशहूर क्रिकेटर, 6 बार खेल चुका है विश्वकप

img

नई दिल्ली॥ पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक और खिलाड़ी मैच फिक्सिंग का शिकार हुआ है। PCB ने 221 इंटरनेशनल मैच खेल चुके इस क्रिकेटर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। उमर अकमल पर एंटी करप्शन कोड के तहत कार्रवाई की गई है। 29 साल के उमर दो वनडे विश्वकप और चार टी20 विश्वकप खेल चुके हैं।

PCB ने गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की सूचना दी। PCB ने कहा कि उमर अकमल के निलंबन की जानकारी दी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उमर अकमल को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एंटी करप्शन कोड के आर्टिकल 4.7.1* के तहत कार्रवाई हुई है।

PCB की एंटी करप्शन कोड के आर्टिकल 4.7.1* के अंतर्गत कार्रवाई का मतलब ये है कि जब तक जांच जारी है तब तक उमर अकमल किसी भी तरह के क्रिकेटी की गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बोर्ड की ओर से सूचना दी गई है कि अभी जांच जारी है। इसलिए इस बारे में विस्तार से नहीं बताया जा सकता।

पाक क्रिकेटर उमर अकमल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को उमर की जगह टीम में कोई और खिलाड़ी शामिल करने की अनुमति दे दी है। उमर अकमल 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 मैच खेल चुके हैं।

पढ़िए-IND-NZ : पहले ही टेस्ट में विराट कोहली बना सकते है इतिहास, बन सकते हैं एशिया के ऐसे पहले कप्तान

Related News