कोरोना के चलते अब सता रहा ये डर, 36 से ज्यादा देशों में हुई वायरस के नए वर्जन की पहचान

img

विश्व के वैज्ञानिक व स्वास्थ्य विशेषज्ञ ओमिक्रॉन संस्करण के नए वंशज पर नजर गड़ाए हुए हैं। अब तक ये सभी रुप अमेरिका सहित विश्व के 40 मुल्कों में मिल चुके हैं। कोविड का यह वर्जन जिसे वैज्ञानिक BA.2 कह रहे हैं। इसे ओमिक्रॉन के मूल संस्करण से तेज माना जा रहा है। इसकी आनुवंशिक संरचना के कारण इसकी पहचान अधिक कठिन है। कुछ साइंटिस्टों ने इस पर चिंता व्यक्त की और कहा कि यह वेरिएंट ज्यादा संक्रामक हो सकता है।

Covid-19

हालांकि, साइंटिस्टों को अब तक इसके बारे में अधिक सूचना नहीं है कि ओमिक्रॉन रुप का यह वर्जन टीके के असर को खत्म कर सकता है या गंभीर बीमारी का सबब बन सकता है।

आपको बता दें कि, बीते वर्ष नवंबर के मध्य से 36 से ज्यादा मुल्कों में लगभग BA.2 वर्जन के 15 हजार जेनेटिक सीक्वेंस मिले हैं. एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म ने कोविड-19 का यह आंकड़ा शेयर किया है. मंगलवार सवेरे तक अमेरिका में इस सीक्वेंस के 96 मामले मिले हैं. अमेरिका के टेक्सास में डॉक्टर विसली लॉन्ग, जिन्होंने BA.2 के तीन केसों की पहचान की है, उन्होंने कहा कि अभी तक यह देखने में नहीं आया है कि ओमिक्रॉन रुप के इस वर्जन की शुरुआत कहां से हुई।

अवगत करा दें कि यह म्यूटेंट एशिया और यूरोप में बहुत मामूली हो गया है. डेनमार्क में कोरोना के समस्त केसों में से 45 % इस वर्जन से संबंधित है. BA.2 वर्जन में बहुत म्यूटेशन हैं इनमें से 20 म्यूटेशन स्पाइक प्रोटीन में हैं।

 

Related News