शाहीनबाग में विरोध कर रहीं महिलाओं का सता रहा ये डर, कहा- अगर रास्ता खोल दिया तो॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ दिल्ली में शाहीन बाग में नागिरकता कानून, एनआरसी व एनपीआर के विरोध में चल रहा प्रदर्शन जारी है। 82वें दिन प्रदर्शन शांतिपूर्वक रहा। महिलाओं की संख्या पहले के मुकाबले थोड़ी कम थी। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि बच्चों की बोर्ड व गृह परीक्षाएं चल रहीं हैं। जिसके चलते भीड़ कम है।

कुछ लोगों ने दबी जुबान में कोरोना वायरस को भी भीड़ कम होने का कारण बताया। बुधवार रात व गुरुवार को कई बार रुक-रुककर बारिश हुई। प्रदर्शनकारी इस बारिश में भी टैंट में बैठे रहे। प्रदर्शानकारियों का कहना था कि उन्होंने सर्द रातें सड़क पर गुजारी हैं। बारिश की कुछ बूंदे उनका हौंसला नहीं तोड़ सकती हैं। अब तक केंद्र सरकार की तरफ कोई कोई प्रतिनिधि मिलने न आने से वह काफी नाराज हैं।

पढ़िए-मिल गया Corona का इलाज, भारत के हर मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएंगे ये गोली, नाम जानकर कहेंगे WOW!

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक मोदी सरकार उनकी मांगे नहीं मान लेती वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। एक तरफ की रोड खोलने पर उनका कहना था कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा से हमें अनहोनी होने का डर है।

Related News