कोरोना वैक्सीन लगवाकर करोड़पति बन गई ये लड़की, जानें कैसे

img

कोविड-19 टीका यूं तो हम इंसानों की सुरक्षा के लिए उन्हें लगाई जाती है। फिर भी सरकार को इस बात के लिए लोगों को कंविंस करने में समय लग जाता है कि ये वाकई उनके फायदे के लिए है। सरकारों की ओर से अपनी जनता के लिए टीकाकरण के बदले सभी ऑफर भी दिए जा रहे हैं। एक ऐसे ही मौके का फायदा उठाकर ऑस्ट्रेलिया की जोआने ज़ू एक इंजेक्शन के बदले करोड़पति बन गई हैं।

Vaccination vaccine

ज़ू को ये तोहफा मिलियन डॉलर वैक्स कैंपेन के उपलक्ष्य में मिला है। इस ऑफर के ज़रिए ऑस्ट्रेलिया के तीस लाख लोगों को टीके के बदले जैकपॉट जीतने का चांस दिया गया था। जू को खुद नहीं पता था कि एक टीकाकरण की वजह से वो देखते ही देखते करोड़पति बन जाएंगी। ये सब कुछ किसी सपने जैसा था।

मिले 7.4 करोड़ रुपए

आपको बता दें कि 25 वर्षीय जोआने ज़ू ने ऑस्ट्रेलिया के आम लोगों में से ही थीं, जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में ‘द मिलियन डॉलर वैक्स अलायंस लॉटरी सिस्टम’ चल रहा है, जिसमें जोआन ज़ू ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। उन्होंने सरकारी वैक्सीनेशन प्रोग्राम के अंतर्गत टीकाकरण कराया और लकी ड्रॉ में उनके हाथ लगभग 7.4 करोड़ की लॉटरी लगी।

Related News