CM Yogi Adityanath की पूजा करती है यूपी की ये लड़की, जीत की ख़ुशी में गुल्लक तोड़कर बांटी थी मिठाई

img

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित बलकेश्वर की एक सातवीं क्लास की छात्रा योगी आदित्यनाथ के कामों से इतना अधिक प्रभावित है कि वह अपने घर के मंदिर में उनकी फोटो रखकर पूजा अर्चना करती है। 12 साल की इस छात्रा का नाम राधिका तोमर है और ये सातवीं क्लास में पढ़ती हैं। राधिका अपने माता पिता और भाई के साथ बल्केश्वर में रहती हैं। राधिका जल्द योगी आदित्यनाथ से मिलना भी चाहती हैं।

cm yogi

राधिका महिलाओं के लिये किये गए योगी आदित्यनाथ के काम से काफी खुश रहती है। उसके घरवालों का कहना है कि जिस उम्र में टीवी परकार्टून देखते हैं उस उम्र में राधिका तोमर न्यूज़ चैनल देखती हैं। न्यूज़ चैनल पर वह योगी आदित्यनाथ की ही खबरों को देखना बेहद पसंद करती हैं। उनकी प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति दीवानगी इस कदर है कि अपने घर के मंदिर में उनकी तस्वीर पूजा करती हैं।

राधिका कहती हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे अलग हैं और वे महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं। वे नवरात्रि में छोटी बच्चियों के पैर धोते है ये और उनकी पूजा करते हैं। उनका कहना है कि देश में शायद ही कोई ऐसा राजनेता हो जो इस तरह से बच्चियों की पूजा करता हो। उनकी यही बात उन्हें सब से अलग करती है।

राधिका तोमर का कहना है कि योगी आदित्यनाथ उनके रियल हीरो हैं। फिल्मों के हीरो तो सिर्फ विलन की धुलाई करते हैं लेकिन रियल लाइफ में योगी आदित्यनाथ गुंडों ,माफियाओं को जेल में डाल देते हैं औऱ पुलिस वालों से उनकी जमकर धुलाई करवाते हैं।

गुल्लक तोड़ के बांटी थी मिठाई

राधिका के पिता मनोज पेशे से जनरेटर पार्ट्स का बिजनेस करते हैं। उनका कहना है कि घर में थोड़ा राजनीतिक माहौल है। वह भी सत्ताधारी दल से जुड़े हुए हैं। उनका कहना है कि पहले तो उनकी बेटी को राजनीति में व राजनेताओं से कोई मतलब नहीं था लेकिन एक बार उन्होंने ही अपनी बेटी से कहा कि योगी आदित्यनाथ को देखो उनके बारे में सुनो तो राधिका ने उनकी कोई न्यूज़ देखी बस तब से वह उन्हें पसंद करने लगी वह भी इस हद तक की उनकी पूजा करने लगी।

राधिका की दीवानगी इस कदर बढ़ गई कि 2022 के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उसने अपनी गुल्लक तोड़कर योगी आदित्यनाथ की जीत की ख़ुशी में मिठाई बांटी थीं।

Related News