पाकिस्तानी से हिंदुस्तानी बहू बनी ये लड़की, अब भारत में लड़ रही है चुनाव

img

नई दिल्ली॥ राजस्थान में हो रहे पंचायत चुनावों में यूं तो कई चेहरे ऐसे हैं जो सरपंच पद के लिये चुनावी मैदान में कूद चर्चा का विषय बने हुए हैं, लेकिन टोंक जिले की नटवाड़ा ग्राम पंचायत की महिला सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ रही। इसमें एक उम्मीदवार ऐसी हैं जो पाकिस्तान बहू है। हम बात कर रहे हैं नटवाड़ा के पूर्व ठिकाने के पुण्य प्रताप करण के साथ 8 वर्ष पूर्व विवाह बंधन में बंधी पाकिस्तानी बेटी नीता कंवर की जो अपने ससुर की राजनैतिक विरासत संभालने गढ़ के आलीशान महल को छोड़ घूंघट की ओट में अपने चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं।

नटवाड़ा गांव के मार्गों पर लंबे घूंघट में सरपंच पद के लिये वोट मांगने के लिये निकली ये हैं नीता कंवर नीता कंवर 8 वर्ष पूर्व यहां के पूर्व ठिकानेदार व तीन बार सरपंच रहे लक्ष्मण करण के पुत्र पुण्य प्रताप करण के साथ विवाह बंधन में बंध इस गांव में आयी थीं, लेकिन नीता के पाक नागरिक होने के चलते वे 5 माह पूर्व तक यहां पाकिस्तानी बहू के रूप में पहचानी जाती रहीं।

नीता 5 माह पूर्व उस समय पाक से भारतीय बहू बन गयीं जब उन्हें लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद सितंबर 2019 में उन्हें भारतीय नागरिकता प्रदान कर दी गयी। नीता कंवर को मिली हिंदुस्तानी नागरिकता व नटवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच का पद सामान्य महिला के लिये आरक्षित हो जाने से इस वे भी चुनाव के मैदान में कूद पड़ी हैं।

पढ़िए-इस राजनीतिक पार्टी की वजह से बचे हुए हैं निर्भया के गुनहगार, केंद्रिय मंत्री ने किया खुलासा

नीता कंवर जहां भी चुनाव प्रचार में जाती हैं वे ग्रामीणों से अपनी बेहतर स्वास्थ्य व शिक्षा को अपनी प्राथमिकता बताती हैं, साथ ही वह यह बताने से भी नहीं चूकती हैं कि वे अब पाक बहू से हिंदुस्तानी बहू बन गयी हैं। पाकिस्तान के सिंध क्षेत्र के ठिकाना रार मऊ के ठिकानेदार स्वरूप सिंह सोडा की पुत्री नीता कंवर के ससुर लक्ष्मण करण इसी पंचायत से तीन बार सरपंच रह चूके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नीता शिक्षित हैं ऐसे यदि ऐसे जनप्रतिनिधि चुनकर आते हैं तो निश्चित रूप से पंचायत क्षैत्र के विकास को पंख लग सकते हैं।

Related News