YES BANK से आई ये बड़ी खुशखबरी, RBI से मिल सकती है राहत

img

नई दिल्ली॥ YES BANK के खाता धारकों को जल्द ही RBI से राहत मिल सकती है। 50,000 रुपए निकालने की लिमिट में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल RBI ने YES BANK से 3 अप्रैल तक 50 हजार रुपए निकालने की लिमिट तय की है। सूचना के अनुसार, डेलडालइन के 11 दिन पहले यानी 23 मार्च के बाद पैसे निकालने की लिमिट में बढ़ोतरी हो सकती है।

YES BANK का नियंत्रण स्टेट बैंक के हाथ में आने के साथ ही YES BANK से जुड़ी लिक्विडिटी और वॉयबिलिटी की चिंता कम हो गई है। ऐसी स्थिति में पैसे की निकासी पर नियंत्रण से नकारात्मक असर पड़ सकता है। लिहाजा पैसे निकालने की लिमिट को 3 अप्रैल के पहले ही RBI समाप्त कर सकता है।

RBI ने 5 मार्च को YES BANK के सभी तरह के अकाउंट से केवल 50,000 रुपए निकालने की लिमिट लगाई थी और बैंक को मॉरिटोरियम पर रखा था। देश की वित्तीय व्यवस्था को संभालने और YES BANK को डूबने से बचाने के लिए RBI ने एसबीआई को 49 फीसदी शेयर खरीदने को कहा था। RBI पहले 16 मार्च को पैसे निकालने की लिमिट समाप्त करने का विचार कर रही थी।

लेकिन बैंक के बॉन्ड होल्डर्स सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि यह मामला एक हफ्ते तक खिंच सकता है। लिहाजा एक हफ्ते तक आगे की तारीख बढ़ा दी गई। सूचना के अनुसार, हो सकता है कि RBI पैसे निकालने की सीमा को 16 मार्च को ही समाप्त कर दे या फिर चरणों में लागू कर दे।

पढ़िए-Aadhar Card से ये महिला बन गई लखपति, बैंक कर्मी भी हुए परेशान, जब सामने आई सच्चाई तो अधिकारियों के उड़ गए होश

Related News