कोरोना की थर्ड वेव में पहली बार हुआ ऐसा, बीते 24 घंटे में आए इतने केस

img

भारत में कोविड-19 की थर्ड वेव नियंत्रित नहीं होती नजर आ रही है। कोविड-19 के आज रिकार्ड केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के लगभग ढाई लाख केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 84,825 लोग स्वस्थ्य भी हुए हैं। बता दें कि संक्रमण की थर्ड वेव में पहली मर्तबा कोरोना के नए मामले दो लाख से अधिक आए हैं।

COVID-19

सरकार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में वायरस के टोटल 2,47,417 नए केस आए हैं। इसके साथ ही भारत में अब सक्रिय रोगियों की संख्या बढ़कर 11,17,531 हो गई है। वहीं, भारत में रोजाना पाजिटिविटी रेट अब 13.11% हो गई है।

आपको बता दें कि भारत में कल के मुकाबले आज 52,697 अधिक नए केस आए हैं। कल कोविड-19 के 1,94,720 केस आए थे जबकि आज 2,47,417 केस आए थे। इस तरह कोरोना संक्रमण के 27 % अधिक केस आए हैं। वहीं, देश में ओमिक्रोन के रोगियों की संख्या बढ़कर 5,488 हो गई है।

 

Related News