लॉकडाउन में इस भारतीय कंपनी ने की खूब कमाई, टूट गया 82 वर्षों का रिकॉर्ड

img

नई दिल्ली॥ ग्लोबल संकट कोविड-19 के कारण देशभर में लागू रहे लॉकडाउन के चलते ज्यादातर बिजनेस को नुकसान झेलना पड़ा है। हालांकि इन सबके बीच हम सबके चहीते Parle-G की बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिला है।

parle g

बिक्री यहां तक हुई है कि बीते 82 सालों का रिकॉर्ड टूट चुका है। बता दें कि लॉकडाउन में सैकड़ों हजारों किलोमीटर पैदल सफर करने वाले प्रवासियों के लिए पारले जी बहुत ज्यादा मददगार रहा। स्वंयसेवी संस्थाओं, सहायता करने वाले खुद प्रवासियों के द्वारा खरीदारी के कारण इसकी बिक्री में भारी उछाल देखने को मिला है।

पढ़िए-खाने की तलाश में भटक रहा था हाथी, इंसानों की इस चाल फंसकर हुई मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पारले प्रोडक्ट्स के कैटेगरी हेड मयंक शाह ने बताया कि कम्पनी के मार्केट शेयर में करीबन 5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, इसमें 80 से 90 प्रतिशत ग्रोथ अकेले पारले जी की बिक्री के कारण हुई है।

Related News