आखिरी टी-20 में 54 महीने बाद मैदान पर उतरेगा ये भारतीय दिग्गज, करता है छक्कों से शुरूवात

img

नई दिल्ली॥ इंदौर में दूसरा T20 जीतने के बाद अब पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया और श्री लंका के बीच तीसरा T20 शुक्रवार को खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का मौका है, वहीं श्री लंका के पास बराबरी का। बता दें इस मैच में दोनों ही टीमें बड़े बदलाव कर सकती हैं। जताया जा रहा है कि टीम इंडिया संजू सैमसन और मनीष पांडे को मौका देने वाली है, वहीं श्री लंका की टीम अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यू को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।

संजू सैमसन आज भारतीय क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करने 54 महीने बाद मैदान में उतरने वाले हैं। संजू ने टीम इंडिया की तरफ से एक मात्र टी-20 मुकाबला खेला था जिसमे उन्होंने 19 रन बनाया था। संजू ने ये मैच 19 जुलाई 2015 में जिम्बाम्बे के विरू़द्ध खेला था उसके बाद टीम इंडिया में उन्हें कभी मौक़ा नहीं दिया गया। अपने हाल के घरेलु मैचों में संजू ने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को आकर्षित किया है।

संजू सैमसन और मनीष पांडे बेंच पर रहने से थोड़े निराश होंगे, लेकिन शुक्रवार को उन्हें मौका दिया जाना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि इस बात से भी मना नहीं किया जा सकता कि टीम प्रबंधन सीरीज जीतने के इरादे से ही अंतिम एकादश का चयन करेगा। ध्यान शिखर धवन पर भी लगा होगा जो लोकेश राहुल के साथ दूसरे सलामी बल्लेबाजी के स्थान की दौड़ में हैं। हालांकि इस वक्त लोकेश राहुल आस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा के जोड़ीदार की दौड़ में उनसे आगे दिखते हैं।

पढ़िए-भारत दौरे पर आने से पहले एरोन फिंच का बड़ा बयान, बोले- भारत को इंडिया में हराने के लिए…

बीते साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और ऐसे में टीम इंडिया अपनी बेंच स्ट्रेंथ जरूर आजमाना चाहेगी। वहीं भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर की इंजरी के चलते शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी को पिछले मैच में खेलने का मौका मिला और दोनों ने ही मिलकर श्री लंका के पांच विकेट भी झटके। नवदीप सैनी को तो मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

 

 

Related News