Aadhar Card से ये महिला बन गई लखपति, बैंक कर्मी भी हुए परेशान, जब सामने आई सच्चाई तो अधिकारियों के उड़ गए होश

img

नई दिल्ली॥ Aadhar Card के माध्यम से लाखों की जमीन का फर्जीवाड़ा करने का एक अनोखा मामला सामने आया है। कल तक जिस महिला के पास एक डिसमीन जमीन ही नहीं थी, उस औरत के Aadhar Card के जरिए अज्ञा तों ने 20 एकड़ की जमीन बेच दी। सरकारी स्कीमों से नाम कटने के बाद जब महिला को लखपति होने की बात पता चली तो, होश ही उड़ गए। महिला ने मामले की शिका यत विभाग के अधिकारियों से की है।

दरअसल, ये मामला छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर-चांपा जनपद का है। जिला पंचायत मालखरौदा की रहने वाली दुलौरिन बाई सिदार के पास एक डिसमील भी भूमि नहीं है। लेकिन राशन कार्ड निरस्त होने के बाद महि ला को पता चली कि उसके और बेटे के Aadhar Card में पति का नाम और जाति में बदलाव कर लाखों रुपए की 20 एकड़ जमीन की बेच दिए। राशन कार्ड से नाम कटने के बाद महिला ने अधिकारियों को बताया कि वे एक गरीब है पता नहीं किसने पति के नाम और जाति में काट छांट कर फर्जीवाड़ा किया है।

जांच में ये बात पता चली है कि वर्ष 2016-17 में Aadhar Card का अवैध इस्तेमाल कर दूसरे जाति के व्यक्ति द्वारा महिला का पति बनकर उसके नाम की 9.80 एकड़ जमीन एवं उसके पुत्र लोकेश के Aadhar Card में अंजान शख्स ने पिता बनकर 10.71 एकड़ भूमि का पंजीयन करवा लिया। इस तरह दुलौरिन बाई व उसके पुत्र लोकेश के Aadhar Card से 20.51 एकड़ जमीन का किसान पंजीयन कर बेच दिया गया। गलत तरीके से हुए जमीन पंजीयन में दुलौरिन बाई का राशन कार्ड निरस्त हो गया। इसके अलावा अब महिला को किसी भी सरकारी योजनाओं को लाभ नहीं मिल रहा है।

पढ़िए-नई नवेली दुल्हन को जबरदस्ती बाथरूम में ले गई सास, अंदर घुसा दी उंगली और फिर॰॰॰

इसकी शिकायत उन्होंने 2018 में जनसमस्या निवारण शिविर में किया था। जिस पर जांच टीम गठित किया गया है। जांच में सहायक खाद्य अधिकारी राजीव तिवारी द्वारा सेवा सहकारी समिति पोता के कम्प्यूटर आपरेटर सुखनंदन गवेल को अपराधी पाते हुए जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौंपा था। इसके बावजूद आज तक संबंधित पर कार्रवाई नहीं हो पाया। आपको बता दें कि ये मामला 1 सितंबर की है। फिलहाल इस मामले में क्या कार्रवाई हुई इसकी सूचना अभी अधिकारियों ने मीडिया को नहीं दी है।

Related News