अखिलेश पर जुबानी हमला करने वाला ये नेता पहुंचा मुलायम सिंह से मिलने, शुरू हुईं नई अटकलें

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद से ही सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर लगातार अखिलेश यादव पर हमलावर है। वे जब तब पूर्व मुख्यमंत्री और मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव पर जुबानी हमले कर रहे हैं। इधर बीते कुछ दिनों से राजभर के गठबंधन से अलग होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का बीते दिनों निधन हो गया। वहीं इससे पहले सपा संरक्षक मुलायम सिंह भी बीमार चल रहे थे। ऐसे में ओम प्रकाश राजभर ने अपने ट्वीटर पर कुछ तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद अब एक नई चर्चा शुरू हो गई है।

बता दें कि समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी का निधन गत 9 जुलाई को हुआ था। उनके निधन से पूरे परिवार में शोक की लहर थी। ऐसे में राजनीतिक बयानबाजियों और अटकलों को किनारे कर सुभासपा प्रमुख सपा सरंक्षक से मिलने पहुंच गए।

ट्वीट कर दी जानकारी

दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात की जानकारी खुद ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीटर पर तस्वीरें शेयर करके दी। राजभर ने अपने ट्वीट में कहा, “समाजवादी पार्टी के सरंक्षक, पूर्व रक्षा मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की धर्मपत्नी साधना गुप्ता के निधन पर बुधवार को उनके लखनऊ स्थित आवास पर मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।”

सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव बेड पर लेते हुए नजर आ रहे हैं जबकि राजभर उनके पास कुर्सी पर बैठे हुए हैं। दो तस्वीरों में इन दोनों दिग्गज नेताओं के बीच कुछ चर्चा होती हुई भी नजर आ रही है। राजनितिक लिहाज से इन तस्वीरों को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि पिछले दिनों की राजनीतिक तनातनी के बावजूद राजभर यादव परिवार के दुख में उनके साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं।

सूचना का उल्लंघन कर रहें है 11 एकड़ इलाके में बने लुलु मॉल के मालिक युसुफ अली

मोदी और योगी पर सपा के मंच से अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक पर सख्त एक्शन, ये आदेश हुआ जारी

Related News