इस शख्स ने ताजमहल बनवाने वाले को किया फेल, चोरी करके पत्नी के लिए 7 गांवों में बनवाईं॰॰॰

img

वाइफ को इलेक्शन जिताने के लिए जो किया, वो शायद ही पहले कभी किसी पति ने किया हो। वाइफ इलेक्शन लड़ रही है। वाइफ को इलेक्शन जिताने के लिए चोर पति ने कई गाँवों में करोड़ों रुपए खर्च कर सड़कें बनवा डालीं।

UP Police

तो वहीं जरूरतमंद लोगों को खूब रुपए बांटे। चौंकाने वाली बात ये है कि इलेक्शन लड़ने वाली प्रत्याशी के पति ने बड़ी चोरियां कीं। वो एक करोड़ की कार से चोरी करने जाता था। वाइफ को इलेक्शन जिताने के लिए पति हाईप्रोफाइल चोर बन गया, किंतु इलेक्शन के लिए मतदान होने से पहले ही पति उत्तर प्रदेश पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

ये घटना यूपी व बिहार से जुड़ी है। युवक का नाम इरफान है। इरफान को गाज़ियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक की वाइफ गुलशन परवीन बिहार के सीतामढ़ी से जिला पंचायत सदस्य का इलेक्शन लड़ रही है। अपनी पत्नी को इलेक्शन जिताने के लिए पति ने शानदार तरीका अपनाया। युवक ने चुनाव प्रचार के साथ ही क्षेत्र में विकास करना शुरू कर दिया।

मामले में पुलिस अफसरों ने बताया कि युवक कई बड़ी चोरियां कर चुका है। इनमें से न्यायाधीश का घर भी शामिल है। युवक ने कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद के कवि नगर में रहने वाले एक बड़े बिजनेसमैन के घर से तीन सितम्बर, 2021 को डेढ़ करोड़ की चोरी की। इससे पहले युवक ने एक बड़ी चोरी नोटबंदी से पहले की थी।

 

Related News