OnePlus कंपनी का ये मोबाइल जम कर बिका, मात्र 5 मिनट में 117 करोड़ रुपये की हुई कमाई

img

नई दिल्ली। पिछले हफ्ते वनप्लस (OnePlus) ने चीन में अपना नया प्रोजेक्ट OnePlus 9RT प्रस्तुत किया था। इस फोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस वाला रियर कैमरा सेटअप जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। चीन में बीते 19 अक्टूबर को इस फोन की पहली सेल लगाई गई थी। यह सेल सुबह 10 बजे लगाई गयी। कंपनी की मानें तो सेल में मात्र 5 मिनट के अंदर ही OnePlus 9RT की 100 मिलियन युआन (करीब 117 करोड़ रुपये) की बिक्री हो गई।

smart phone- OnePlus

OnePlus 9RT की कीमत

वनप्लस 9RT स्मार्टफोन वनप्लस चीन की ऑफिशियल वेबसाइट, Jingdong Mall, Tmall, और Suning जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। वनप्लस 9RT के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का रेट 3,199 युआन (करीब 37,400 रुपये), 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की प्राइस 3,399 युआन (करीब 39,700 रुपये), और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 3,699 युआन (करीब 43,200 रुपये) है। फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, सिल्वर और ब्लू में है। (OnePlus)

OnePlus 9RT के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस 9 आरटी स्मार्टफोन में 6.62 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो पंच-होल डिजाइन के साथ आता है। यह डिस्प्ले फुलएचडी+ रिजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसके अतिरिक्त ही फोन में 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। (OnePlus)

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (OnePlus)

फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का ऑप्शन है। रियर कैमरा में OIS- सपोर्ट करने वाला 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर, 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 16-मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड लेंस और 2-मेगापिक्सेल मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। फोन में 65 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गयी है। (OnePlus)

Anushka Sharma Instagram: शेयर की बेटी वामिका को फोटो, साथ में खेलते दिखे विराट, देखें दिल जीत लेने वाली तस्वीरें

Related News