img

रूस और यूक्रेन युद्ध अब और भयावह होती जा रही है। रूस अब घातक हथियार तैनात करने की जुगत में है।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने बेलारूस में परमाणु हथियार तैनात करने की बात कही है। पुतिन ने साफ कर दिया है कि रूस सात से आठ जुलाई के बीच बेलारूस में परमाणु हथियारों की तैनाती पर काम शुरू कर देगा। पुतिन ने सरकारी समाचार चैनल में दिए इंटरव्यू में यह घोषणा की है।

इसी के साथ उन्होंने पश्चिमी देशों को भी कड़ा संदेश देने की कोशिश की है। गौरतलब है कि हाल ही के दिनों में ब्रिटेन यूक्रेन को यूरेनियम वाले हथियार भेजने की बात कही थी।

माना जा रहा है कि पश्चिमी देशों के इस फैसले के बाद रूस का ये बड़ा कदम है। रूस के राष्ट्रपति ने अपने बयान पर जोर देकर कहा है कि रूस परमाणु हथियारों पर नियंत्रण रखेगा।

बेलारूस के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भगवान ना करे मुझे इन हथियारों का इस्तेमाल करने का फैसला लेना पडे़। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा वक्त आता है तो वो हमला करने से नहीं हिचकेंगे।

--Advertisement--