इंडिया की ये मूवी ‘ऑस्कर’ से बस एक हाथ दूर, जानें इस फिल्म के बारे में

img

तमिल मूवी ‘कोझांगल’ 2022 ऑस्कर में इंडिया की आधिकारिक एंट्री थी। अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में इंडिया की तरफ से गई यह मूवी ऑस्कर की दौर से बाहर हो चुकी है।

writing with fire

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने बीते कल को शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों का ऐलान किया। हालांकि, इंडियन मूवी ‘राइटिंग विद फायर’, जो इंडिया से सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर श्रेणी के लिए गई थी, शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही है।

जानें ‘राइटिंग विद फायर’ की स्टोरी

जहां तक मूवी को बनाने की बात है तो इसका प्रोडक्शन विग्नेश शिवान व नयनतारा ने किया है। जहां तक मूवी ‘राइटिंग विद फायर’ की स्टोरी का प्रश्न है तो ये मूवी दलित नारियों द्वारा चलाए गए अखबार ‘खबर लहरिया’ के उदय के बारे में बताती है। इस डॉक्यूमेंट्री मूवी का निर्देशन रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने किया है।

Related News