चेहरे की हर समस्याओं से निजात दिलाता हैं ये देशी नुस्खा

img

आज कल ज्यादातर लोग पिम्पल से परेशान रहते हैं खास कर यंग लोग जिसकी शुरूआत 15 साल से 25 साल की उम्र तक होती है। मुहांसे होने का सबसे बड़ा कारण तनाव और खान-पान है।

कुछ लोगों को मुहांसे जेनेटिक भी होते हैं। डाइट में गर्म मसालों का ज्यादा इस्तेमाल, गुड़, तेल और ऑयली फूड मुहांसों की समस्या को बढ़ाते हैं।

महांसों से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। इसके बावजूद भी कुछ लोगों को मुहांसों से निजात नहीं मिल पाता है। अगर आप भी मुहांसे से परेशान हैं, तो गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

रोज़ वाटर के फायदे-

रोज़ वाटर का रोजाना इस्तेमाल आपकी त्वचा को न सिर्फ हाइड्रेट रखता है, बल्कि यह चेहरे पर निखार भी लाता है। यह स्किन के लिए बेहद उपयोगी है। इसके सेवन से स्किन कूल रहती है, साथ ही झुर्रियों से भी निजात मिलती है। रोज वाटर चेहरे की समस्याओं से भी निजात दिलाता है।

मुहांसों से निजात पाने के लिए रोज वाटर और मुल्तानी का पैक

रोज वाटर और मुल्तानी मिट्टी का पैक ऑयली स्किन के लिए बेस्ट है। मुल्तानी मिट्टी त्वचा से सभी अतिरिक्त तेल को अवशोषित करने और स्किन पोर्स को गहराई से साफ़ करने की क्षमता रखती है। यह पैक आपकी त्वचा के तेल और मुहांसों को हटाने में मदद करेगा। आइए जानते हैं कि इसका पैक कैसे तैयार करें।

सामग्री-

1- चम्मच मुल्तानी मिट्टी

1- चम्मच गुलाब जल

चिकनी मिट्टी और गुलाब जल को एक साथ ऐसे मिलाएं कि उसमें गांठ न आए। इस पैक को आप चेहरे से लेकर गर्दन तक बराबर मात्रा में हल्की लेयर में लगाएं।

इसे सूखने तक चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद ठंडे पानी का उपयोग करके चेहरे को अच्छी तरीके से साफ कर लें। सप्ताह में दो बार इस फेस मास्क का उपयोग करें। इससे चेहरे का ऑयल कंट्रोल रहेगा। साथ ही चेहरे पर निखार भी साफ नजर आएगा।

Related News