सरकार लागू करने जा रही ये नया कानून, जान ले वरना पछताएंगे

img

राजस्थान॥ राज्य में गहलोत सरकार नया कानून ला रही है। राज्य के लोगों को इसको जानना अहम है। दरअसल सरकार जुवां तथा ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर सख्त रवैया अपना रही है। इसको लेकर हाल ही में सरकार ने सख्त फैसला लिया है।

Gehlot and Modi

जिसके बाद राजस्थान के लोगों में खलबली मच गई है। दरअसल, गहलोत सरकार ऑनलाइन सट्टेबाजी के विरूद्ध विधेयक (कानून) (कानून) ला रही है। सरकार सट्टेबाजी को सामाजिक बुराई मानते हुए राजस्थान पब्लिक गैंबलिंग ऑर्डिनेंस-1949 के स्थान पर नया विधेयक (कानून) ला रही है।

खबर के मुताबिक इस नए कानून के लागू होने के बाद अब जुवा और सट्टा खेलने वालों की खैर नहीं होगी। इस कानून में जुआ-सट्‌टाघर चलाने वालों और जुआ-सट्‌टा खेलने वालों को कड़ी सजा और जुर्माना का प्रावधान किया गया है।

आपको बता दें कि अब राजस्थान पब्लिक गैंबलिंग (प्रिवेंशन) कानून- 2021 में ऑनलाइन जुवांबाजी और सट्टे को रोकने के कठोर प्रावधान किए गए हैं। आपको बता दें कि राज्य में ऑनलाइन जुआबाजी को पहली बार संज्ञेय अपराध माना है। इसको लेकर बताया जा रहा है कि सरकार वर्तमान विधानसभा सत्र में कानून को पेश कर सकती है। इस विधेयक (कानून) में जुआबाजी रोकने के लिए भिन्न-भिन्न धाराओं में सजा की अवधि तथा आर्थिक दंड में बढ़ोतरी के प्रावधान में किए गए हैं।

Related News