धोनी का ये एक खिलाड़ी पूरी RCB पर पड़ा भारी, दिलाई शानदार जीत

img

रवींद्र जडेजा के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने RCB के विजय रथ को रोकते हुए 69 रन से जीत दर्ज की। पांच मैचों में धोनी की टीम की ये चौथी जीत है। वहीं, RCB की पांच मैचों में यह पहली हार है।

dhoni du plessis jadeja

CSK ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जडेजा के आतिशी 62 रनों की बदौलत 4 विकेट पर 191 रन बनाए। जडेजा ने हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में रिकॉर्ड 37 रन जोड़े और क्रिस गेल के बाद यह ऐसा करने वाले दूसरे क्रिकेटर बने। जडेजा ने 28 गेंदों का सामना किया और पांच छक्के और चार चौके लगाए।

गेंद से भी किया कमाल

जवाब में RCB की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी। RCB की तरफ से सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल ने सर्वाधिक 34 और ग्लेन मैक्सवेल ने 22 रन बनाए। इन दोनों के अलावा काइल जैमिसन ने 16 व मोहम्मद सिराज ने नाबाद 12 रन बनाए। सीएसके की तरफ से रवींद्र जडेजा ने गेंद से भी कमाल करते हुए 4 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिए,जबकि इमरान ताहिर ने 2 व शार्दुल ठाकुर और सैम करन ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम को रितुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। 10वें ओवर में चेन्नई को पहला झटका युजवेंद्र चहल ने दिया। रितुराज गायकवाड़ 33 रन बनाकर आउट हुए।14वें ओवर में 111 के कुल स्कोर पर चेन्नई को दूसरा झटका हर्षल पटेल ने दिया। सुरेन रैना 24 रन बनाकर आउट हुए। अगले ही गेंद पर फाफ डु प्लेसिस भी आउट हो गए। उन्होंने 50 रन बनाए।18वें ओवर में 142 के कुल स्कोर पर अंबाति रायुडू (14) को हर्षल पटेल ने आउट किया।

CSK ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 154 रन बना लिए थे और लग रहा था कि टीम 170 रनों तक मुश्किल से पहुंचेगी, लेकिन 20वां ओवर फेंकने आये हर्षल पटेल के ओवर में जडेजा ने 5 छक्के और एक चौका जड़ा। इसमें 1 नो बॉल पर लगाया गया छक्का भी शामिल था। इस आखिरी ओवर में जडेजा ने 37 रन जोड़े और चेन्नई को 191 रनों तक पहुंचाया। जडेजा के साथ धोनी 2 रन बनाकर नाबाद लौटे। RCB की तरफ से हर्षल पटेल ने 3 और युजवेंद्र चहल ने 1 विकेट लिया।

 

Related News