कबाड़ बेचकर अरबपति बना ये शख्स अब इस बड़ी पार्टी से लड़ने जा रहा है चुनाव

img

बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरू शहर से एमएलसी चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनाये गए युसूफ शरीफ उर्फ केजीएफ बाबू उर्फ स्क्रैप बाबू ने इलेक्शन कमीशन को दिए अपने हलफनामे में 1,743 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की है। इस ऐलान के बाद वह कर्नाटक के सबसे अमीर राजनेता बन गए हैं। इससे पहले भाजपा सरकार के मंत्री एमटीबी नागराज ने 1,200 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषण की थी। ऐसे में उन्हें ही राज्य का सबसे अमीर नेता माना जाता था लेकिन अब युसूफ शरीफ उनसे आगे निकल गए हैं।

MLC ELECTION

54 साल के यूसुफ शरीफ ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास 1.10 करोड़ रुपये की एक रिस्ट वाच है। इसके साथ ही 4.8 किलोग्राम सोना, बेंगलुरु और उसके आसपास सैकड़ों एकड़ कृषि और गैर-कृषि भूमि है जिसकी कीमत 1,593.27 करोड़ रुपये के लगभग होगी। उन्होंने हलफनामे में ये भी बताया कि उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन से एक रोल्स रॉयस फैंटम कार खरीदी थी। बता दें कि इस कार को लेकर वे हाल ही में सुर्ख़ियों में भी आये थे क्योंकि परिवहन अधिकारियों ने दस्तावेज न होने की वजह से गाड़ी को जब्त कर लिया था।

कबाड़ के कारोबार से बने अमीर

गौरतलब है कि यूसुफ शरीफ कुल14 भाई-बहन है। ये परिवर में सबसे बड़े हैं और बेहद गरीबी में पले-बढ़े हैं। शरीफ रियल एस्टेट समेत कई बिजनेस करते हैं। सूत्रों का कहना है कि उनकी संपत्ति 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की है। युसूफ ने भारत गोल्ड माइंस के स्क्रैप मटेरियल डिवीजन में काम किया है। उनके पिता के पास एक बेकरी थी जिसमें घाटा होने पर युसूफ को एक ऑटो ड्राइवर का काम भी करना पड़ा था। बाद में उन्होंने कबाड़ का कारोबार शुरू किया। इस बिजेनस से उनकी किस्मत चमक गई और वह अरबपति बन गए।

ये है युसूफ शरीफ का कारोबार?

युसूफ शरीफ का कारोबार मुख्य रूप से जमीन खरीदना और बेचना है। उनकी दो पत्नियां हैं- जिनमे नाम रुकासन ताज और शाजिया तरन्नुम हैं। उनके पांच बच्चे भी हैं। यूसुफ शरीफ ने 100 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 1,643.59 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है।

Related News