भारतीय सेना ने नाकाम कर दिए पाकिस्तान के ये मंसूबे, दिवाली से पहले रची थी ऐसी साजिश कि…

img

नई दिल्ली॥ आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की जोरदार एक्शन से पाकिस्तानी सेना बुरी तरह बौखला गई है। इस बौखलाहट में पाकिस्तान ने सोमवार को कश्मीर के पुंछ जिले के कस्बा केरनी सेक्टर में युद्धविराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए। भारतीय सेना इसका जवाब दे रही है।

इस साल पाकिस्तान ने 2000 से अधिक बार सीजफायर तोड़ा। दरअसल, गोलाबारी के दौरान घुसपैठ कराने की कोशिश की जा रही है, जिसे भारतीय सेना नाकाम कर दे रही है। रविवार को भी पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा था। इसके बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में कई आतंकी मारे गए थे। पाक की ओर से जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती में लगातार सीजफायरिंग की जा रही है।

पढि़ए-अब सेना ने इस देश कर दी बमबारी, तबाह कर दिए एयरबेस

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत रविवार को जानकारी देते हुए पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में युद्ध विराम का उल्लंघन करने के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में चार आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जिसमें कई आतंकियों को मार गिराया गया। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा था कि हमें सूचना मिली थी कि केरन, तंगधार और नौगाम सेक्टरों के सामने स्थित पीओके के इलाके में आतंकी शिविर चल रहे हैं।

इन्हें निशाना बनाया गया। इस हमले में 6 से 10 पाकिस्तानी जवान मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि इस संघर्ष में कई आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है, जिसके बारे में हम बाद में सूचित करेंगे। हमारे पास हमले में कम से कम तीन आतंकवादी शिविरों के तबाह किए जाने की पक्की सूचना है। इस हमले में चौथे शिविर को भी नुकसान पहुंचा है।

Related News