मिडिल आर्डर में खेलने वाला ये खिलाड़ी बना अब भारत की ताकत, खत्म हुई चयनकर्ताओं की मुश्किलें

img

भारतीय क्रिकेट टीम की कैप्टेंसी अब रोहित शर्मा ने संभाल ली है। वेस्टइंडीज के विरूद्ध 3 मैचों की खेली गई वनडे सीरीज क्लीन स्वीप कर लीं है। जी हां, इस श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में भारतीय दल ने 96 रन से अपनी धमाकेदार जीत दर्ज की. किंतु इस सीरीज की जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

pant iyer

हिटमैन ने भारतीय दल को अपने हिसाब से संजोया, जिसके लिए टीम से कई क्रिकेटरों को बहार किया गया तो कई नए क्रिकेटरों को टीम में शामिल किया।

मजबूत हई मिडिल आर्डर की बैटिंग

भारतीय टीम की टॉप आर्डर बैटिंग तो पहले से ही मजबूत रही, मगर जब से सिक्सर किंग यानी युवराज सिंह ने भारतीय दल से सन्यास लिया तब से भारतीय टीम की मिडिल आर्डर बैटिंग डगमगा गई. जिस वजह से बीते कई वर्षों से भारतीय टीम युवराज सिंह व सुरेश रैना जैसे मिडिल आर्डर में टिकने वाले बल्लेबाजो की तलाश कर रही है. मगर अब टीम मैनेजमेंट की ये मुश्किल भी दूर हो गई है।

आपको बता दें कि जो काम पहले भारतीय दल में युवराज तथा सुरेश रैना करते थे, अब भारत का ये 27 वर्षीय क्रिकेटर कर रहा है और इस क्रिकेटर का नाम श्रेयस अय्यर है। कल मैच में अय्यर ने काफी बढ़िया बैटिंग और टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं।

Related News