चीन के खिलाफ हिंदुस्तान के साथ आया ये शक्तिशाली देश, साथ मिलकर लेने जा रहे हैं ये बड़ा फैसला

img

न्यूयॉर्क॥ अमेरिका के 2 बड़े सांसदों ने कहा है कि हिंदुस्तान के प्रति चीन की आक्रामकता के मद्देनजर अमेरिका और हिंदुस्तान के करीबी रिश्तें बहुत मायने रखते हैं।

CHINA INDIA

अमेरिका और हिंदुस्तान के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को द्विदलीय समर्थन दर्शाते हुए प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष एलियॉट एंगल एवं रैंकिंग सदस्य माइकल टी मैककॉल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखे पत्र में कहा कि दोनों दलों के सदस्य हिंदुस्तान और यूएसए के बीच मजबूत संबंधों के 21वीं सदी पर मजबूत प्रभाव को समझते हैं।

मजबूत हैं रिश्तें

उन्होंने कहा कि जैसा कि पीएम मोदी ने इस साल फरवरी में कहा था कि हमारे संबंध अब सिर्फ साझेदारी नहीं हैं, बल्कि ये पहले से कहीं ज्यादा मजबूत तथा करीबी हैं।’ दोनों सांसदों ने कहा कि ये मजबूत संबंध ऐसे वक्त में और ज्यादा अहम हैं, जब हिंदुस्तान चीन के साथ लगती सीमा पर उसकी (चीन) आक्रामकता का सामना कर रहा है। चीन का यह व्यवहार हिंद प्रशांत में चीन सरकार के अवैध कदमों और उसकी आक्रामकता का हिस्सा है।’

चीन के विरूद्ध खेमेबंदी

पूर्वी लद्दाख में हिंदुस्तान और चीन के बीच गतिरोध की स्थिति के बीच अमेरिकी सांसदों का यह बयान आया है। उन्होंने कहा, ‘द्विपक्षीय संबंधों को हमारे समर्थन के साथ ही, हम इस बात पर चिंता जताते हैं कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने और उसे केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद बीते 1 वर्ष में वहां हालात ठीक नहीं हुए हैं।’

Related News