इतनी है उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की संपत्ति, जानें पूरा ब्योरा

img

योगी आदित्यनाथ सन् 2017 से भारत के सबसे बड़े सूबे यूपी की सीएम की कुर्सी पर बैठे हैं। मुख्यमंत्री का अहम पद संभालने के साथ-साथ योगी कई प्रकार की जिम्मेदारियों को बखूबी अंजाम दे रहे हैं।cm yogi

फिर चाहे यूपी से जुर्म को मिटाना हो या विकास का नया अध्याय लिखना हो, योगी आदित्यनाथ का ये दावा है कि उन्होंने हर क्षेत्र में अपने आपको सच साबित किया है। उनके प्रशंसकों का ये दावा है कि इसी वजह से योगी आदित्यनाथ को न केवल उप्र बल्कि देशभर में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। आइए आज मुख्यमंत्री योगी के पास कितनी संपत्ति हैं।

सीएम योगी ने सन् 2017 में चुनाव आयोग (EC) को जो संपत्ति ब्योरा दिया था, उसके अनुसार उनके पास लगभग 96 लाख रुपए की चल संपत्ति है। उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। सीएम योगी के पास दो गाड़ियां हैं एक फॉर्च्यूनर और दूसरी इनोवा। 2016-17 के आयकर रिटर्न में उन्होंने अपनी आय 8.40 लाख रुपये घोषित की थी।

आपको बता दें कि चुनाव आयोग की दिए गए चल-अचल संपत्ति के रिकॉर्ड को मानें तो सीएम योगी के पास एक लाख की रिवॉल्वर (बंदूक) और 80 हज़ार की रायफल है, मगर उनके पास एक भी इंच ज़मीन नहीं है. सीएम योगी आदित्यनाथ अपने कान में जो कुंडल पहनते हैं, वो सोने की धातु का बताया गया है। मुख्यमंत्री योगी ने इसकी प्राइस 49 हज़ार रुपए बताई गयी थी। वहीं सोने की चेन में रूद्राक्ष की माला की प्राइस 26 हजार रुपए बताई थी।

Related News