स्किन को बेहद खूबसूरत बनाता हैं ये केसर ऑयल जानें इसके और भी फायदें

img

आज के समय में हर कोई अपने आप को बेहद खूबसूरत बनाना चाहता हैं और उसके लिए बहुत सारे नुस्ख़े अपनाते रहते हैं। केसर का इस्तेमाल आम तौर पर महंगी मिठाइयों और मीठे पकवानों का स्वाद और गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए किया जाता है। केसर को ऐसे मसालों में गिना जाता है, जो काफी महंगा होता है और जिसका इस्तेमाल सीमित पकवानों में ही किया जाता हैं।

केसर के गुणों की बात करें तो इसमें कैल्शियम,पोटैशियम, मैग्नीशियम, विटामिन ए, विटामिन सी और अन्य पोषक तत्व मौजूद रहते हैं, जो सेहत के लिए बेहद जरूरी हैं। केसर पाचन को बेहतर करता है, साथ ही महिलाओं को पीरियड्स के दर्द से राहत भी दिलाता हैं।

इसके सेवन से दिमाग और आंखों की रोशनी बढ़ती है। इतने गुणकारी केसर का इस्तेमाल उसका तेल निकालकर स्किन और बालों की समस्याओं का उपचार करने में भी किया जाता हैं। केसर का तेल केसर के फूल से निकाला जाता है। तो आइए जानते हैं कि केसर के तेल से स्किने को कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं।

एक्ने से निजात दिलाता है केसर का तेल-

केसर में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होता है जिसकी वजह से यह चेहरे पर कील-मुहांसे और दाग धब्बों का उपचार करता हैं। चेहरे पर ग्लों लाने के लिए भी केसर ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

हेयर फॉल का उपचार करेगा यह तेल-

अगर आप हेयर फॉल से परेशान हैं तो आप केसर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों की जड़ों में केसर ऑयल लगाने से आपके बाल हेल्दी और मज़बूत बनेंगे।

बेस्ट स्किन टोनर है केसर ऑयल-

चेहरे पर केसर ऑयल लगाने से आपकी स्किन में निखार और चमक आती है। इसमें मौजूद एन्टी-ऑक्सीडेंट गुण आपकी स्किन के लिए बेहद उपयोगी है।

स्किन में चमक लाता है-

केसर ऑयल त्वचा की धूल, मिट्टी और सूरज की किरणों से स्किन की हिफाजत करता है। इसका सेवन करने से स्किन में निखार आता है। इसका इस्तेमाल आप अपने चेहरे को वॉश करके कर सकती हैं। इस ऑयल को चेहरे पर लगाकर कुछ देर चेहरे की मसाज करने से चेहरे पर चमक आती है।

Related News