इस छोटे से देश में है मौजूद सोने की सबसे बड़ी खदान, अमेरिका-सऊदी नहीं

img

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में 3000 टन सोने की मौजूदगी को लेकर फैली अफवाह के बाद से सोने के भंडार की चर्चा बढ़ गई है. आपको बता दें कि हालांकि, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) ने उन दावों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि यहां करीब तीन हजार टन सोना हो सकता है. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में कहां सबसे बड़ा सोने की खदान मौजूद है?

आपको बता दें कि इसका जवाब है कि इंडोनेशिया का ग्रासबर्ग. आज हम आपको ग्रासबर्ग गोल्ड माइन के बारे में बता रहे हैं. वहीं इंडोनेशिया के पपुआ में मौजूद ग्रासबर्ग खदान को दुनिया में सोने का सबसे बड़ा खदान कहा जाता है. यहां इतनी मात्रा में कॉपर भी मौजूद है कि इसे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कॉपर रिजर्व भी कहते हैं.

गौरतलब है कि अमेरिकी कंपनी फ्रीपोर्ट-मैकमोरन ग्रासबर्ग खदान से सोना, चांदी और तांबा निकालने का काम करती है. इस खदान में 51 फीसदी हिस्सा इंडोनेशिया की सरकार का है. हर साल ग्रासबर्ग खदान से हजारों टन सोना, चांदी और तांबा निकाला जाता है. यहां मौजूद सोने की खदान का क्षेत्रफल 5 लाख 27 हजार एकड़ है. ओपन पिट और अंडरग्राउंड दोनों ही तरह से यहां माइनिंग की जाती है.

वहीं बिजनेस इनसाइडर के मुताबिक, ग्रासबर्ग खदान में करीब 18 हजार लोग काम करते हैं. ft.com के मुताबिक, कई सालों से हो रहे खनन के बावजूद खदान में मौजूद सोने की कीमत करीब 72000 करोड़ रुपये हो सकती है. दुनिया में सोना की दूसरी बड़ी खदान अमेरिका के नेवादा के एल्कोव में है. यह 6 लाख 91 हजार एकड़ में फैली है.

शाहीन बाग को लेकर वार्ताकार का SC में हलफनामा, शांतिपूर्ण धरना, पुलिस ने बेवजह बंद किए रास्ते

Related News