इस प्रदेश ने ट्विटर पर मकर संक्रांति के दिन पोस्ट की बीफ की रेसिपी, मच गया हंगामा

img

एक बार फिर से बीफ को लेकर बवाल मचने लगा है और बवाल भी ऐसे मौके पर हुआ है जब इस मामले को धार्मिक रंग दिया जा सकता है. आपको बता दें कि केरल टूरिज्म के एक ट्वीट को लेकर फिर विवाद हो गया है। इस विवाद की वजह है कि इस बार आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बीफ बानाने की रेसिपी शेयर की गई है। यह रेसिपी मकर संक्रांति के दिन शेयर की गई।

गौरतलब है कि बीफ रेसिपी को लेकर सोशल मीडिया में विवाद छिड़ गया है। लोग केरल टूरिज्म पर निशाना साध रहे हैं। साथ ही नसीहतें भी दी जा रही है। कुछ लोग केरल टूरिज्म को ट्रोल करने में जुट गए है. वहीँ इस मामले के सामने आने के बाद कुछ लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कही। तो कुछ ने तंज कसते हुए पोर्क की रेसिपी भी शेयर करने की नसीहत दी।

आपको बता दें कि पेशे से वकील प्रशान्त पटेल उमराव ने केरल टूरिज्म के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘पोर्क को प्रोमोट करने की भी कोशिश करें। आपको अपने मेडिसीन के टेस्ट का पता चलेगा। शर्मनाक!’ इसके बाद लोग कई और लोग इस मामले में टूरिज्म वेबसाइट को बंद करने की भी अपील करने लगे है।

वहीं, एक लेखक और हिंदू कार्यकर्ता राहुल ईश्वर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘केरल टूरिज्म, ईद के दिन पोर्क और मकर संक्रांति के दिन बीफ को प्रोमट करना छोड़ें। कृप्या सभी धर्मों की सांस्कृतिक आस्था को लेकर संवेदनशील बनें। किसी की मान्यता को आहत किए बिना हमारे खान-पान को प्रदर्शित करें।’

कनाडा से भारत बस इतने रूपए लेकर भारत आई थीं नोरा, ऐसे किया बॉलीवुड को फ़तेह

Related News