पीएम मोदी की इस बात ने जीता Discovery के बियर ग्रिल्स का दिल, कही ये बात

img

नई दिल्ली।। हिंदुस्तान के पीएम नरेंन्द्र मोदी ने Man vs. Wild के स्पेशल शो की शूटिंग करने वाले टीवी होस्ट बियर ग्रिल्स भी जिस तरह का हौसला व संकल्प दिखाया है। वह हैरान करने वाला है। पीएम मोदी को वैश्विक नेता करार देते हुए ग्रिल्स ने बताया है कि किस तरह उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूटिंग के दौरान कई मुश्किल भरे वक्त आए, जिसमें प्रधानमंत्री के सुरक्षाकर्मी तो परेशान हो गए, पर वह खुद बेहद शांत रहे और इन परिस्थितियों में भी उनके चेहरे पर मुस्कान बनी रही थी।

ग्रिल्स कहते है। कि नेताओं के लिए आम तौर पर खूब सुविधाएं होती हैं। लेकिन जंगल इसकी परवाह नहीं करता कि आप क्या है। वह सभी के साथ एक जैसा व्यवहार करता है जंगल में कई बार हमें उबड खाबड पथरीले रास्तें से गुजरना पडा। उस दौरान भारी बारिश भी हुई। इसकी शूटिंग कर रही हमारी टीम थोडी परेशान थी। लेकिन पीएम मोदी पूरी शूटिंग के दौरान पूरी तरह शांत व संयत बने रहे थें। और यह भी कहा कि वास्तव में संकट के वक्त ही लोगों की सही पहचान होती है। और पीएम मोदी ऐसे वक्त में भी न केवल कूल रहे थे। बल्कि पूरी तरह आश्वस्त और कुस्कराते रहे थे।

पढ़िए-MAN VS WILD के ग्रिल्स ने कहा- बाघ हमला करे तो मार दीजिएगा, तो पीएम मोदी ने दिया ये शानदार जवाब

Man vs. Wild के होस्‍ट ग्रिल्‍स ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्‍हें बेहद विनम्र बताया। और कहा कि वह बेहद विनम्र व्‍यक्ति हैं। मुझे याद है, जंगल में जब अचानक तेज बारिश होने लगी और उन्हें सुरक्षाकर्मी छाता लेकर दौड़े तो उन्‍होंने यह कहकर उन्‍हें रोक दिया था। कि नहीं, मैं ठीक हूं। हमें नदी में राफ्टिंग भी करनी थी। लेकिन उनके सुरक्षाकर्मी पीएम को किसी छोटी सी देसी राफ्ट के जरिये ऐसा नहीं करने देना चाहते थे। तब भी उन्‍होंने अपने सुरक्षाकर्मियों को रोक दिया था। स्विमिंग के दौरान भी पीएम मोदी के चेहरे पर मुस्‍कान बनी रही थी।

बकौल ग्रिल्‍स, पीएम मोदी ने पूरी शूटिंग के दौरान उन पर अपना भरोसा रखा था। और शुरुआत में ही बता दिया था। कि जंगली जानवरों व खराब मौसम और बड़ी नदियों से उन्‍हें बचाना उनकी जिम्‍मेदारी है। जिसे पीएम ने समझा और उन पर पूरा भरोसा रखा था ग्रिल्‍स ने यह भी कहा है कि चूंकि पीएम मोदी शाकाहारी थे। इसलिए जंगल में कीड़े-मकोड़े या कुछ अन्‍य खाने का सवाल ही पैदा नहीं होता था। जंगल में फल, पत्तियां खाकर भी जिंदा रहा जा सकता है और चूंकि पीएम ने अपने जीवन के शुरुआती दिन जंगल में बिताए हैं। इसलिए यह उनके लिए मुश्किलभरा नहीं रहा था।

स्पेशल शो की अलास्का में हुई थी। और शूटिगं का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी हों या आबामा दोनों नेताओं का मकसद एक ही था। और वह ये संदेश देना है कि हम सबको पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए। और यह भी कहा कि Man vs. Wild का यह खास एपिसोड पीएम मोदी के उस अंदाज को सामने लाएगा,जो पहले कभी नहीं देखा गया था।

फोटो- फाइल

Related News