लॉकडाउन की वजह से बंद होने की कगार पर ये टेलिकॉम कम्पनी, कही आपके पास तो नहीं ये सिम

img

नई दिल्ली ।। लॉकडाउन के कारण पूरा देश ठप सा हो गया है| दूरसंचार ढांचागत कम्पनियों ने सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी BSNL से 1,500 करोड़ रुपये का बकाया तत्काल चुकाने को कहा है। इन कम्पनियों ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर वे दूरसंचार कम्पनी की सेवाएं चालू रखने के लिए जरूरी खर्च करने में असमर्थ हैं। ढांचागत क्षेत्र की कम्पनियों ने कहा कि भुगतान नहीं होने के चलते देश में कई स्थानों पर पहले ही मोबाइल सेवाएं बाधित होने लगी हैं।

गौरतलब है कि दूरसंचार कम्पनियों ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर उसे मजबूरन BSNL की कई सर्विसें बंद करनी पड़ेगी। कम्पनी का कहना है वो BSNL सेवाएं चालू रखने के लिए जरूरी खर्च उठाने में असमर्थ हैं। ढांचागत क्षेत्र की कम्पनियों का कहना कि भुगतान नहीं होने के चलते देश में कई स्थानों पर पहले ही मोबाइल सेवाएं बाधित होने लगी है।

आपको बता दें कि उद्योग संगठन टॉवर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन के अंतर्गत 8 ढांचागत कम्पनियों के ग्रुप ने गुरुवार को BSNL के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक पी के पुरवार को पत्र लिखकर पीएसयू की सेवाओं को बनाए रखने के लिए आवश्यक बिजली, डीजल, बैटरी आदि के भुगतान में परेशानी के चलते बकाया राशि तत्काल चुकाने की मांग की है।

पढ़िए-भारत के इस राज्य में बन रहे CORONA के वैक्सीन का ट्रायल शुरू, इस महीने तक बाजार में होंगी उपलब्ध

Related News