इस बार महाराष्ट्र नहीं दिल्ली बन रहा कोरोना का हॉटस्पॉट! मिले 40 फीसदी से अधिक केस

img

नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। सोमवार को देश भर में कोरोना संक्रमण के 1247 नए मामले दर्ज किये गए हैं। रविवार की तुलना में सोमवार को कम आंकड़े दर्ज होने से थोड़ी राहत मिली है लेकिन दिल्ली के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है। राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में कोविड-19 के 501 नए मरीज मिले हैं। यह कुल नए मामलों का करीब 40 प्रतिशत है। इस बार महाराष्ट्र की अपेक्षा दिल्ली में कोरोना का रफ्तार तेजी से बढ़ रही है।

covid

दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या के साथ ही तेजी से बढ़ रही संक्रमण दर भी चिंता का कारण बनी हुई है। यहां कोविड​​-19 संक्रमण दर सोमवार को बढ़कर 7.72 फीसदी हो गई है। जबकि, रविवार को यह आंकड़ा 4.21 प्रतिशत पर था। हालांकि, रविवार की तुलना में सोमवार को दिल्ली में 16 कम मामले आए, लेकिन कुल नए मरीजों की संख्या के लिहाज से यह आँकड़ा भी शीर्ष पर है।

दिल्ली में फिलहाल, 211 कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है दिल्ली के बाद दूसरे नंबर पर हरियाणा है। यहां सोमवार को 234 नए केस दर्ज किये गए। दिल्ली में कोविड-19 के 501 नए मामले सामने आने से यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18 लाख 69 हजार 051 हो गई है। वहीं, अब तक 26 हजार 160 मरीजों की मौत हो चुकी है।

देश का हाल

देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,247 नए मामले दर्ज किये गए जबकि 928 लोग स्वस्थ हुए और 1 मरीज की मौत हुई।

Related News