
ipl 2025: ईडन गार्डन्स में बीते 3 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 80 रनों से रौंदकर आईपीएल 2025 में अपनी धमक कायम रखी। बल्ले से विस्फोट और गेंद से कहर केकेआर ने हर मोर्चे पर बाजी मारी। मगर इस जीत के हीरो रहे अनकैप्ड तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा, जिन्होंने तीन बड़े विकेट चटकाकर सुर्खियां बटोर लीं। इस सीजन में वैभव का जलवा बरकरार है और वो हर मुकाबले में अपनी छाप छोड़ रहे हैं।
हैदराबाद पर कहर बनकर टूटे वैभव
एसआरएच के विरुद्ध वैभव अरोड़ा ने गेंद से आग उगली। चार ओवर के अपने स्पेल में इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 29 रन देकर तीन विकेट झटके। ट्रेविस हेड, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे धुरंधर उनके आगे बेबस नजर आए। वैभव ने एसआरएच के ऊपरी क्रम को तहस-नहस कर दिया, जिससे पैट कमिंस की टीम की हार की नींव पड़ गई। उनकी इकोनॉमी 7.25 रही टी20 क्रिकेट में ये आंकड़ा किसी भी गेंदबाज के लिए तारीफ के काबिल है।
ईडन की भीड़ ने हर विकेट पर तालियों की गड़गड़ाहट से वैभव का हौसला बढ़ाया। उनकी रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ ने साबित कर दिया कि यह अनकैप्ड खिलाड़ी अब सिर्फ नाम का अनजान नहीं रहा।
वैभव अरोड़ा के लिए आईपीएल 2025 किसी सपने से कम नहीं। क्योंकि उन्होंने तीन मैच में छह विकेट लिए और पर्पल कैप की रेस में शामिल हैं। अरोड़ा अगर ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे तो जल्द ही भारतीय टीम में एंट्री हो सकती है।