CAA और अनुच्छेद 370 पर इस यूनिवर्सिटी ने शुरू की पढ़ाई, जानिए क्या होगा Syllabus

img

नागरिकता कानून को लेकर देशभर में ज़ोरदार प्रदर्शन किये जा रहे है, इसके साथ ही कई शिक्षण संस्थान में भी इसका विरोध शुरू हो गया है. जिसके बाद अब एक ओपन यूनिवर्सिटी लोगों को जागरूक करने के लिए और साथ इस कानून को समझने के लिए एक नया पाठ्यक्रम को जारी किया है.आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन ओपन यूनिवर्सिटी (UPRTOU) में एक नया तीन महीने का कोर्स लॉन्च किया गया है।

गौरतलब है कि इस कोर्स की खासियत ये है कि इसमें सरकार के नए कानून के बारे में जानकरी दी जाएगी। बता दें कि तीन महीने के इस कोर्स में नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) और अनुच्छेद 370 को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। सर्टिफिकेट प्रोग्राम में दोनों विषय को शामिल किया जाएगा।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन ओपन यूनिवर्सिटी में यह नया पाठ्यक्रम 10 जनवरी से लागू किया गया है। वहीँ प्रोग्राम की जानकारी यूनिवर्सिटी के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रभात मिश्रा ने दी। बता दें कि तीन महीने के इस नए कोर्स की फीस की बात की जाए तो इसके लिए 700 रुपये लिए जाएंगे। प्रभात मिश्रा ने बताया कि इस कोर्स के एडमिशन के लिए छात्रों की संख्या असीमित होगी।

ज्ञात हो कि यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर कमेश्वर नाथ सिंह ने बताया कि इस जागरूकता कोर्स के लिए इंटरमीडिएट पास स्टूंडेट अप्लाई कर सकते हैं। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस कोर्स के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

मौसम विभाग का अलर्ट- इस तारीख के बाद से यहां ठंड तोड़ डालेगी सारे रिकॉर्ड, बरसेगा इतना पानी कि॰॰॰

Related News