आर्यन खान की पैरवी करने जा रहा ये दिग्गज वकील, बॉम्बे हाई कोर्ट से करेगा ये मांग

img

मुंबई ड्रग्स केस में हिरासत में लिए गए बॉलीवुड एक्टर के बेटे आर्यन खान की लगातार जमानत याचिका ख़ारिज होते आ रही है, जिसके बाद इस मामले कई नए मोड़ भी सामने आये, जिसको लेकर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो पर ही सवाल खड़े होने लगे हैं. आपको बता दें कि ऐसे में एक बार फिर शाहरुख़ की तरफ से बेटे आर्यन को छुड़ाने की कोशिश में एक बड़े वकील से सम्पर्क किया है.

आपको बता दें कि मादक पदार्थ जब्त करने के मामले इन तीनों सहित कई अन्य को गिरफ्तार किया था…ये तीनों अभी न्यायिक हिरासत में हैं…आर्यन खान और मर्चेंट आर्थर रोड जेल में बंद हैं…धमेचा बाइकुला महिला जेल में बंद हैं…अदालत ने कहा था कि पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि वह मादक पदार्थ संबंधी गतिविधियों में नियमित रूप से शामिल थे

गौरतलब है कि NCB की तरफ से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने 1 सप्ताह का समय मांगा था. वहीँ इसके बाद जज जस्टिस एन डब्ल्यू साम्ब्रे ने इसके बाद सुनवाई के लिए 26 अक्टूबर की तारीख तय की. आपको बता दें कि मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का पक्ष रखने के लिए पूर्व सॉलिसिटर जनरल मुकुल रोहतगी अदालत में होंगे. रोहतगी सोमवार को ही मुंबई पहुंचे. बता दें रोहतगी आर्यन की जमानत की मांग करेंगे.

Related News