CHINA में इस वायरस ने मचाई तबाही, 220 से ज्यादा लोग॰॰॰

img

सियोल॥ CHINA के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कोरोनो वायर’स को काबू में करने के लिए सभी जरूरी उपाए करने का आदेश दिया है। इस वायरस की वजह से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 220 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यह वायरस संक्रामक है। इसका बहुत तेजी से प्रसार होता है।

संक्रामक रोगों पर CHINA के एक शीर्ष विशेषज्ञ ने सार्स जैसे वाय’र’स के इंसानों के बीच संक्रमण की पुष्टि की है, जो देशभर में फैल चुका है। इसके अलावा तीन अन्य एशियाई देशों में भी पहुंच चुका है। सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने कहा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में प्रसिद्ध वैज्ञानिक झोंग नंशान ने बताया सीवर एक्यूट रिस्परेटरी सिंड्रोम (सार्स) का मनुष्य से मनुष्य तक संक्रमण होने की बात पक्की है।

उन्होंने 2003 में सार्स का प्रको’प फैलने पर उसके स्तर का पता लगाने में मदद की थी। CHINA के अफसरों ने कहा कि वुहान शहर में कोरोनोवायरस संक्रमण के चलते इस सप्ताहांत में एक तीसरे व्यक्ति की मौत हो गई है। CHINA में 24 जनवरी से नए साल का उत्स’व शुरू हो रहा है, जिस दौरान लाखों लोग देश के भीतर और दूसरे देशों की यात्रा करते हैं। ऐसे में वायरस के संक्रमण को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है।

पढ़िए- पाकिस्तान ने अमरीका से मांगी मदद, कहा-ग्रे लिस्ट से बाहर निकालने में॰॰॰

Related News