आने वाली 31 अक्टूबर से पहले अवश्य निपटा लें ये काम, नहीं तो बाद में होगी बहुत परेशानी

img

अक्टूबर महीने को समाप्त होने में अब केवल दस दिन रह गए हैं। ऐसे में 31 अक्टूबर तक कई जरूरी काम करने की लॉस्ट डेट है। यदि आप इसी सिलसिले में घर लेने की सोच रहे हैं तो फिर आपके पास शानदार मौका है, वहीं पीएम किसान योजना में पंजीकरण कराने की लॉस्ट डेट भी 31 अक्टूबर ही है। आज हम आपको ऐसे ही 4 महत्वपूर्ण कामों के बारे में बताते हैं जिसे इस माह के आखिर तक करने है।

31 october

  • अगर आप गृह ऋण लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC का विशेष ऑफर इस महीने 31 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है। HDFC ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए होम लोन की दरों में कटौती की है। कस्टमर 6.70% प्रतिवर्ष की आरभिंक इंटरेस्ट रेट पर होम लोन ले सकते हैं। ये शानदार स्कीम 31 अक्‍टूबर 2021 तक उपलब्‍ध रहेगी।
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के अतंर्गत किसानों के पास पंजीकरण कराने के लिए 31 अक्टूबर तक का वक़्त है। यदि वे इस के चलते अपना पंजीकरण करा लेते हैं तो उन्हें 2 किस्तें मिलेंगी मतलब कि चार हजार रुपए का फायदा होगा।

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक इंकम टैक्स रिटर्न अब मुफ्त में दाखिल कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर YONO ऐप पर Tax2Win के माध्यम से आईटीआर भर सकते हैं। ये ऑफर 31 अक्टूबर तक के लिए है।
  • तो वहीं आपके वाहन के रजिस्ट्रेशन, DL एवं फिटनेस सार्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट को रिन्यू कराने की लॉस्ट डेट 31 अक्टूबर है। ऐसे में यदि आपको भी ये कागज रिन्यू कराने हैं तो शीघ्र करा लें। ऐसा न करने पर आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
Related News