UP का ये युवा क्रिकेटर जल्द कर सकता है टीम इंडिया में एंट्री, ठोके 227 रन

img

उत्तर प्रदेश॥ यूपी से सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, प्रवीण कुमार, दीपक चाहर, आरपी सिंह जैसे एक से बढ़कर एक क्रिकेटर टीम इंडिया के लिए खेले हैं और खेल रहे हैं। आज हम इस लेख में एक ऐसे ही युवा क्रिकेटर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री कर सकता है।

हम बात कर रहे हैं 18 वर्षीय युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग की। जिन्होंने अब तक घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। वर्तमान में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में प्रियम गर्ग ने 6 मुकाबलों में 47.83 की शानदार औसत से 287 रन बनाए। इसमें एक अर्धशतक कथा एक शतक शामिल है।

पढ़िए-भारतीय टीम में खुशी की लहर, BAN के खिलाफ टी-20 सीरीज मे इन 7 धुरंधरों की वापसी संभव

प्रियम गर्ग का घरेलू क्रिकेट करियर बेहद शानदार है। उन्होंने अब तक 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 66.69 की शानदार औसत से 867 रन, 12 लिस्ट ए मैचों में 43.10 की औसत से 431 रन और 11 टी-20 मैचों में 28.37 की शानदार औसत से 227 रन बनाए हैं। इनका ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहा तो जल्दी ने टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।

Related News