इस युवक ने पूरी दुनिया में फैलाया Corona Virus, जानिए कैसे दिया इस घटना को अंजाम

img

नई दिल्ली॥ ब्रिटेन में एक शख्स को खूब ढूंढा जा रहा है। ये कोई माफिया या भगोड़ा अपराधी नहीं था, बल्कि इस पर इल्जाम है कि इसने अज्ञानता में कई लोगों को Corona Virus से संक्रमित कर दिया। अब तलाश पूरी हो चुकी है और ये युवक इस वक्त लंदन के एक हॉस्पिटल में है।

पेशे से व्यवसायी स्टीव वॉल्श (53) खुद Corona Virus के संक्रमण से आजाद हैं और उन्हें क्वॉरनटाइन सेंटर में रखा गया है, लेकिन अब तक वह कई देशों में ये संक्रमण फैला चुके हैं। दरअसल, वह जनवरी में ब्रिटेन के गैस ऐनालिटिक्स फर्म सर्वोमेक्स के सेल्स कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे और वहीं Corona Virus से संक्रमित हुए।

शुरुआत में बताया गया कि यहां शामिल हुए चीनी प्रतिनिधिमंडल ने ये संक्रमण फैलाया, लेकिन सर्वोमेक्स का कहना है कि उनके टेस्ट पॉजिटिव नहीं पाए गए थे। सर्वोमेक्स ने ‘सुपर स्प्रेडर’ के नाम से मशहूर हो गए वॉल्श की तस्वीर जारी की है। सिंगापुर के आलीशान हयात होटल में 109 प्रतिनिधि मौजूद थे।

वे यहां चीनी डांसर्स के परफॉर्मेंस का लुत्फ ले रहे थे, लेकिन कुछ वक्त पश्चात ही उन्हें अहसास हुआ कि वे एक वैश्विक संकट के केंद्र में आ गए हैं क्योंकि यहां से वापस मलयेशिया लौटे एक शख्स में Corona Virus के लक्षण पाए गए। इसके बाद इस कॉन्फ्रेंस में शामिल सभी लोगों को अलग-थलग रखने की व्यवस्था हुई, लेकिन 109 में से 94 लोग अपने देश लौट चुके थे। इससे जानलेवा Corona Virus फैलता चला गया।

पढि़ए-US से भारत को मिलने जा रही इस सुरक्षा तकनीक पर बौखलाया पाकिस्तान, कहा- यह पहले से ही…

Related News