Whatsapp चलाने वालों को होगा फायदा, कंपनी जल्द ला रही ये बेहतरीन फीचर

img

Whatsapp हमेशा ये कोशिश करता है कि वो अपने राइवल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से आगे रहे। ये मैसेजिंग ऐप वक्त वक्त पर यूजर्स को ढेर सारे फीचर्स देती रहती है। वहीं कई बार कंपनी पहले से दिए गए फीचर को और बेहतरीन बनाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है और कंपनी ने पहले के फीचर को और बेहतरीन बना दिया है।

Whatsapp
Whatsapp

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, फेसबुक आधारित मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने पहले ही मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर को टेस्ट करना शुरू कर दिया है। इस बात की पुष्टि Whatsapp बॉस विल काथकार्ट बीते माह ही कर चुके हैं।

आख्या में खुलासा हुआ है कि, कंपनी अब एक और फीचर पर कार्य कर रही है। इस नए फीचर की सहायता से अब आप अच्छी क्वालिटी में अपने यूजर्स को तस्वीर भेज पाएंगे। WABetaInfo ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि, कंपनी अब इमेज क्वालिटी पर काम कर रही है। जैसे की फीचर से पता चल रहा है कि, अब आप अपने मित्रों तथा फैमिली मेंबर्स को हाई क्वालिटी में फोटो भेज सकते हैं।

Whatsapp फोटो फीचर

मौजूदा समय में Whatsapp में अगर आप किसी भी तस्वीर को भेजते हैं तो वो कंप्रेस हो जाती है और आपके पास अच्छी तस्वीर नहीं पहुंच पाती। ऐसे में कहीं न कहीं फोटोज की फ्रेशनेस खत्म हो जाती है। किंतु अब Whatsapp की तस्वीर में आपको तीन फीचर प्राप्त होंगे जिसमें ऑटो, बेस्ट तथा डेटा सेवर सम्मिलित है।

 

Related News