China की इस हरकत से खतरे में पड़ी हजारों भारतीयों की नौकरी

img

नई दिल्ली। चीन (China) कभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। वह हमेशा भारत के लिए कोई न कोई मुसीबत खड़ी करता रहता है। बीजिंग ने अब उन जहाजों के चीनी बंदरगाहों पर आने प्रतिबंध लगा दिया है जिनमें भारतीय लोग काम कर रहे हैं। समु्द्री श्रमिकों के एक संगठन ने इस अनाधिकारिक प्रतिबंध का जिक्र किया है। ऑल इंडिया सीफेयरर एंड जनरल वर्कर्स नाम के इस संगठन को लेकर बंदरगाह, जहाजरानी और समुद्री जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल को पत्र लिखा है।

ship- Chinaसंगठन ने केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में बताया है कि चीन द्वारा इस तरह का प्रतिबंध लगाए जाने से लगभग 21 हजार भारतीय नौकरी खोने के कगार पर हैं। इस मामले को लेकर संगठन के अध्यक्ष अभिजीत सांगले ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह भर्तियों को परेशान करने की चीन (China) की एक चाल है। वह भारतीय समुद्री श्रमिकों को काम करने से रोक रहा है ताकि वह अपने देश के श्रमिकों को बढ़ावा दे सके।

उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर हमने केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को पत्र लिखा है और हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री के साथ ही शिपिंग के डीजी और विदेश मंत्रालय को भी इस पूरे मामले की जानकारी दी गई है। अभिजीत सांगले ने बताया कि उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर को अलग से पत्र लिखकर तेजी से एक्शन लेने की मांग की है। (China)

उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में भी चीन (China) ने उन विदेशी जहाजों को रोक दिया था जिन पर भारतीय काम कर रहे थे। इसके चलते लगभग 40 भारतीय क्रू मेंबर्स कुछ दिनों के लिए चीन में फंस गए थे। इधर डीजी शिपिंग अमिताभ ठाकुर का कहना है इस बारे में हमें अभी कोई पत्र नहीं मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें आधिकारिक रूप से चीन द्वारा ऐसे किसी प्रतिबंध की भी सूचना नहीं है।

वहीं नेशनल शिपिंग बोर्ड के सदस्य कैप्टन संजय पराशन ने बतया कि चीन कई मामलों में अपनी शर्तें लाद रहा है। उनके अनुसार चीन ने विदेशी जहाज कंपनियों से कहा है कि वह तभी यहां अपने ला और ले जा सकते हैं, जब वह उनकी शर्तों को मानेंगे। इन शर्तों में कहा गया है कि अगर वो चीनी (China) समुद्री सीमा में आने चाहते हैं तो उन्हें अपने जहाज पर भारतीयों को काम पर रखना बंद करना होगा।

टोक्यो ओलंपिक में भारत की बेटियों ने दिखाया अपना जलवा-अगले दौर में किया प्रवेश

Related News