उत्तराखंड- लॉकडाउन के दौरान हजारों श्रमिकों को नौकरी से निकाला!

img

देहरादून ।। सिडकुल पुलिस ने 56 ऐसे कम्पनी ठेकेदारों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है जिन्होंने अपने श्रमिकों के लिए कोई व्यवस्था न करते हुए उनको लॉकडाउन के दौरान नौकरी से निकाल दिया। जिस कारण श्रमिक लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर आकर कोई यातायात व्यवस्था न होने पर पैदल ही अपने घरों के लिए रवाना होना पड़ा।

खबर के मुताबिक, सिडकुल के सैकड़ों कम्पनियों में कार्यरत श्रमिकों को लॉकडाउन के दौरान ठेकेदारों ने उनकी कोई व्यवस्था न करते हुए उनको नौकरी से निकाल दिया। जिस कारण सिडकुल की कम्पनियों से निकाले गये श्रमिक अपने-अपने घरों के लिए जाने की कोई व्यवस्था न होने के कारण उनको पैदल ही अपने घरों के लिए जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

जहां देश और प्रदेश की सरकारें लॉकडान के दौरान लोगों को घरों में रहने तथा सोशल डिस्टेंस के लिए जोर दे रही हैं। वहीं लॉकडाउन के दौरान सिडकुल के ठेकेदारों द्वारा श्रमिकों के लिए कोई व्यवस्था न करते हुए उनको एक साथ हजारों श्रमिकों को नौकरी से निकाल दिया। जोकि एक साथ सड़कों पर आकर पैदल ही अपने-अपने घरों की ओर रवाना होने के लिए मजबूर होना पड़ा।

जिससे लॉकडाउन और धारा 144 का खुला उल्लंघन ठेकेदारों दवारा किया गया। सिडकुल पुलिस ने विभिन्न कम्पनियों के 56 ठेकेदारों के विरूद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सिडकुल एसओ प्रशांत बहुगुणा के अनुसार पुलिस ने सिडकुल के विभिन्न कम्पनियों के 56 ठेकेदारों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

पढि़ए-लॉकडाउन: CM रावत ने 31 मार्च को राहत देने वाला फैसला लिया वापस, 13 घंटे की छूट का किया था ऐलान

Related News