इन राज्यों में मंडराया चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ का खतरा, जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट

img

भुवनेश्वर। अंडमान सागर में बने हुए चक्रवात की वजह से आंध्रप्रदेश और ओडिशा में चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ का खतरा मंडराने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार की सुबह तक आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में चक्रवाती तूफान जवाद(JAWAD) तबाही मचा सकता है। मौसम विभाग ने तीन दिसंबर से ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों को घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी है।

cyclonic storm jawad

मौसम विभाग का कहना है कि इस तूफान से सड़कों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो सकती है, दृश्यता कम हो सकती है और कच्ची सड़कों को भी नुकसान पहुंच सकता है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अवसाद बनने के बाद ही हम तट को पार करने वाले चक्रवात के स्थान और उसकी तीव्रता का अनुमान लगाने की स्थिति में होंगे।

उन्होंने कहा कि बारिश की तीव्रता शनिवार से बढ़ेगी क्योंकि तटीय जिलों और आंतरिक जिलों में भारी से आती भारी बारिश हो सकती है। मौसम में आये इस बदलाव को देखते हुए गजपति, गंजम, पुरी और जगतसिंहपुर जिलों के लिए रेड अलर्ट जबकि केंद्रपाड़ा, कटक, खुर्दा, नयागढ़, कंधमाल, रायगड़ा और कोरापुट जिलों में शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Related News