भारत से टल गया चौथी लहर का खतरा? जानें क्या संकेत दे रहें आंकड़े

img

भारत में कोरोना वायरस के ताजा मामलों ने संख्या के मामले में कुछ राहत दी है। आंकड़े बताते हैं कि रविवार को समाप्त सप्ताह में रोजाना मरीजों की संख्या में करीब 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. घटते मामलों के बीच देश में अप्रैल के तीसरे हफ्ते में संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,202 नए मामले सामने आए हैं।

coronavirus in india
2 मई से 8 मई तक देश में कोविड-19 के करीब 23000 नए मरीज मिले। वहीं, 9 मई से 15 मई के बीच यह संख्या घटकर 19 हजार 405 हो गई है. देश में संक्रमण के आंकड़े 17 अप्रैल से फिर बढ़ने लगे. इसके बाद 28 अप्रैल से 9 मई के बीच 3 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए. देश में आए दिन सामने आ रहे हैं। इस दौरान 3 मई को ही संक्रमितों की संख्या 2 हजार 568 थी।

आंकड़ों के गिरने की वजह भी है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में भारी गिरावट ने देश में कुल मामलों की संख्या को भी प्रभावित किया है। एक तरफ जहां 9 मई को दिल्ली में कोविड मरीजों की संख्या 1407 थी वहीं 15 मई को यह आंकड़ा 673 पर आ गया था. इसके अलावा एनसीआर के सबसे ज्यादा शहर हरियाणा और उत्तर प्रदेश में शामिल हैं. इन जगहों पर मामलों में भी कमी आई है।

Related News