दुनियाभर में अमेरिका के 800 सैन्य अड्डों पर मंडराया खतरा, ईरान कभी भी कर सकता है…

img

न्यूयॉर्क ॥ अमेरिका ने ईरानी जनरल सुलेमानी को मारकर भारी खतरा मोल ले लिया है। सुलेमानी ईरान में दूसरे सबसे शक्तिशाली पुरूष थे। उन्हें ड्रोन हमले में मारकर अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने मुसीबत मोल ले ली है।

अमेरिका को चिंता है कि इस अटैक के बाद ईरान कहीं उसके नागरिकों और सैन्य बेस पर हमला न कर दे। इस समय लगभग पूरी दुनिया में अमरीकी सैन्य बेस मौजूद हैं। इस स्थिति में सभी को बचाना अमेरिका के लिए संभव नहीं है। अब ये देखना होगा कि दुनिया में सैन्य बेसों वाला अमेरिका खुद को कितना और कब तक बचा पाएगा।

सिंगापुर से लेकर जिबूती और बहरीन से लेकर ब्राजील तक पूरे विश्व में अमेरिका के लगभग 800 सैन्य बेस हैं। यहां से अमेरिका दुनिया के हर कोने पर निगाह रखता है। अमेरिकी जवान और उसके सहयोगी देशों की ही सेना वहां पहुंचती है। इसके अतिरिक्त सैकड़ों की संख्या में रक्षा प्रतिष्ठान वहां मौजूद हैं। ईरान बौखलाहट में किसी भी सैन्य बेस को निशाना बना सकता है।

पढ़िए-ईरान ने चली अब तक की सबसे बड़ी चाल, जान बचाकर भागे अमेरिका के सैनिक?

ईरानी जनरल सुलेमानी की हत्या के बाद भले ही अमेरिकन आर्मी बहुत चौकन्नी हो। मगर इससे हमेशा बच पाना बहुत मुश्किल होगा। रोजाना के कामकाज में कोई भी सेना बहुत समय तक सतर्क नहीं रह सकती है। ईरान उसी वक्त की ताक में होगा जब अमेरिकी आर्मी की चौकसी थोड़ी कम हो जाए। 2016 में कैलीफोर्निया में अमेरिकी नौसैनिक अड्डे पर दो लोग जीप लेकर घुसे और एक लड़ाकू विमान में टक्कर मार दी। प्रवेश और निकासी के रास्ते पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के बावजूद ऐसा हुआ।

Related News