भाईचारे के प्रतीक राजधानी के इस मंदिर को बम उड़ाने की धमकी, गिरफ्तार मुजाहिदों की रिहाई की मांग

img

Lucknow। राजधानी के प्राचीन हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है रजिस्टर्ड डाक से शुक्रवार शाम मंदिर परिसर में जब धमकी भरा खत मिला तो वहां हड़कंप मच गया। पत्र में हाल ही में गिरफ्तार मुजाहिदों को न छोड़ने पर धमाका करने की धमकी दी गई है।

Hanuman Temple

मंदिर (Hanuman Temple) के व्यवस्थापक ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मामले की संवदेनशीलता को देखते हुए मौके पर पुलिस पर तैनात कर दिया गया है. उधर मंदिर परिसर में तलाशी अभियान जारी है।

जानकारी के मुताबिक़ पुराने हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) को बम से उड़ाने की धमकीभरा पत्र भेजने वाले ने खुद को जेहादी बताया हैं। रजिस्टर्ड पत्र भेजने वाले का नाम जोगिंदर सिंह खदरा मदेयगंज लिखा है।

मंदिर (Hanuman Temple) व्यवस्थापक द्वारा धमकी की सूचना मिलने पर एटीएस और क्राइम ब्रांच पड़ताल में जुटी हुई है। एहतियात के तौर पर मंदिर की सुरक्षा सख्त कर दी गई है। मंदिर परिसर मी आने वालों की तलाशी ली जा रही है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही यूपी एटीएस ने राजधानी के दुबग्गा इलाके से अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकवादी मिनहाज और मसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया था। (Hanuman Temple)

दोनों आतंकियों को को अदालत ने 14 दिन की रिमांड पर एटीएस को सौंपा था। स्वतंत्रता दिवस पर ये आतंकी राजधानी समेत यूपी के कई बड़ी शहरों को दहलाने की योजना बना रहे थे। (Hanuman Temple)

खुफिया सूत्रों के मुताबिक़ इस समय आरएसएस कार्यालय,आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी और कई सीनियर बीजेपी नेता आतंकी संगठनों के निशाने पर हैं। राजधानी में वैसे भी सहर्ष नेताओं का आना-जाना लगा रहता है।

एक अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विधि विज्ञान संस्थान का शिलान्यास करने राजधानी आ रहे हैं। हालांकि राजधानी समेत पुरे प्रदेश में अतिसतर्कता बरती जा रही है। (Hanuman Temple)

कम्युनिस्ट पार्टी भी अब हिंदुत्व के सहारे, केरल में भगवान राम को लेकर…
Related News