बंगाल के इन 3 BJP विधायकों ने केन्द्रीय सुरक्षा लेने से किया इनकार, बताया ये कारण

img

सिलीगुड़ी॥ नॉर्थ बंगाल से BJP के तीन विधायकों ने अपनी स्वेच्छा से केन्द्रीय सुरक्षा छोड़ दी है। इससे पहले BJP कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में हुगली से BJP की सांसद लॉकेट चटर्जी भी केन्द्रीय सुरक्षा छोड़ चुकी हैं।

bjp
bjp

बंगाल में BJP विधायकों के केन्द्रीय सुरक्षा हटाने के निर्णय को लेकर राजनीतिक दलों में चर्चा का विषय बना हुआ है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक नाटाबाड़ी के BJP विधायक मिहिर गोस्वामी ने केन्द्रीय सुरक्षा लेने से मना कर दिया है। सिलीगुड़ी में चुनाव से पहले ही मिहिर गोस्वामी ने कहा था कि चुनाव जीतने पर भी वह केंद्रीय सुरक्षा नहीं लेंगे क्योंकि वह खुलेआम स्कूटी पर घूमने-फिरने में ही खुशी महसूस करते हैं।

इसके अलावा माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक आनंदमय बर्मन एवं डाबग्राम- फुलबाड़ी के विधायक शिखा चटर्जी ने भी केंद्रीय सुरक्षा लेने से मना कर दिया है। इनका कहना है कि इस इलाके में अधिकांश जनता की आर्थिक स्थिति खराब है। इस हालत में हम लोग केन्द्रीय सुरक्षा लेंगे तो जनता हमसे डरेगी और अपनी समस्या हमसे नहीं कह सकेगी। जिसकी वजह से उनकी समस्या और बढ़ती जाएगी।

आपको बता दें कि माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक आनंदमय बर्मन लम्बे समय से BJP में है। उन्होंने कई बार चुनाव लड़ा लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए। इस बार पहली बार उन्होंने चुनाव जीता है। विधायक शिखा चटर्जी ने भी काफी सक्रिय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता थीं। 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने BJP का दामन थाम लिया।

सूत्रों के मुताबिक केन्द्रीय सुरक्षा लेने से उनके खाने-पीने और रहने का पूरा खर्च खुद ही वहन करना होगा, जो कि स्वाभाविक से बहुत अधिक होता है। यह सब उनके लिए असम्भव है इसलिए वे केन्द्रीय सुरक्षा छोड़ना चाह रही हैैं। वहीं, भवानीपुर से BJP उम्मीदवार रूद्रनील घोष चुनाव में हारने के बाद भी केन्द्रीय सुरक्षा छोड़ना नहीं चाहते हैं।

Related News